Mathura: Yamuna Expressway पर भीषण सड़क हादसा, दो बसों में टक्कर, एक पलटी, 40 यात्री घायल
Yamuna Expressway Accident: उत्तर भारत में इन दिनों ज़बरदस्त कोहरा पड़ रहा है, जिसकी वजह से अक्सर इस तरह के सड़क हादसे देखने को मिल रहे हैं.
Yamuna Expressway Accident: उत्तर प्रदेश के मथुरा में यमुना एक्सप्रेस वे पर सोमवार तड़के भीषण सड़क हादसा हो गया. सुबह करीब तीन बजे घने कोहरे की वजह से दो बसों के बीच टक्कर हो गई, जिससे एक बस पलट गई और दूसरी बस डिवाइडर से जा टकराई. इस घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक इस हादसे में 40 यात्री घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ख़बर के मुताबिक मथुरा में थाना राया क्षेत्र के नजदीक यमुना एक्सप्रेस वे माइक स्टोन 112 कट पर ये हादसा हुआ. इनमें से धौलपुर से नोएडा की ओर जा रही बस की टक्कर इटावा से नोएडा की ओर आ रही बस से टकरा गई. ये हादसा कोहरे की वजह से कम विजिबिलिटी होने के चलते हुआ. ये टक्कर इतनी तेज थी कि एक टूरिस्ट बस पलट गई जबकि दूसरी बस डिवाइडर से जा टकराई.
टक्कर के बाद मची चीख पुकार
हादसे के बाद बस यात्रियों में चीख पुकार मच गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल घटना स्थल पर पहुँची और लोगों को निकालने का काम किया. घायलों को तत्काल एंबुलेंस के जरिए अस्पताल ले जाया गया. प्रशासन के मुताबिक 31 घायल यात्रियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि नौ अन्य घायलों को आसपास के अस्पताल में एडमिट कराया गया है. इनमें से एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है.
हादसे के बाद घटनास्थल से दोनों बसों को हटवा दिया गया है और रास्ते साफ करवा दिया गया है. पुलिस की ओर घायल यात्रियों के परिजनों को सूचना दे दी गई है. आपको बता दें कि उत्तर भारत में इन दिनों कड़ाके की सर्दी और कोहरा हो रहा है. ऐसे में आवाजाही में काफ़ी दिक़्क़तें उठानी पड़ रही है. कोहरे की वजह से पिछले कुछ दिनों में एक्सप्रेस वे पर कई हादसे देखे जा रहा है. प्रशासन की ओर से एहतियात बरतने की सलाह दी गई है. लोगों को फ़ॉग लाइट चलाने और धीमी स्पीड में गाड़ी चलाने के निर्देश दिए गए हैं.
Akhilesh Yadav को 'गिरगिट' बताने पर सपा ने दिया पहला रिएक्शन, मायावती के लिए कही ये बात