Mathura Yamuna Expressway Accident: मथुरा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, फिरोजाबाद के 5 युवकों की कार में जिंदा जलकर मौत
Mathura Yamuna Expressway: इस हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस दर्दनाक हादसे ने पांच परिवारों के बेटों को छीन लिया और मृतकों के घरों में कोहराम मचा हुआ है.

Mathura Yamuna Expressway Accident : मथुरा में सोमवार की सुबह यमुना एक्सप्रेस-वे पर दर्दनाक हादसा हो गया. आग लगने के बाद कार में सवार पांच युवक जिंदा जल गए. मृतकों की शिनाख्त जैद सईद खान, सरवर हुसैन, शिव किशन, अंशुमान यादव और शिव किशन के रूप में हुई है. फिरोजाबाद (Firozabad) जिले के रहने वाले पांचों युवक दिल्ली एनसीआर में नौकरी करते थे. सोमवार की सुबह यमुना एक्सप्रेस-वे पर बस से स्विफ्ट डिजायर कार की भिड़ंत हो गई. टक्कर के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई. हादसे में कार सवार पांच युवकों की जलकर मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद आग को नियंत्रित किया. हादसे ने पांच परिवारों के बेटों को छीन लिया. मृतकों के घरों में कोहराम मचा हुआ है.
हादसे ने छीना पांच परिवारों का संसार
26 हिमांशु यादव की बारात 12 मार्च को जानेवाली थी. बेटे की मौत से शादी के घर में मातम पसर गया. एटा चौराहे थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के रहने वाले हिमांशु यादव ने दिल्ली से बीटेक की पढ़ाई की थी. शनिवार को छुट्टी पर घर आने के बाद आज हिमांशु दिल्ली कार से नौकरी पर जा रहे थे. हिमांशु यादव के पिता और भाई लहसुन व्यापारी हैं. दूसरे मृतक जैद सईद खान के घर भी मातम पसरा है. मुस्ताक बिल्डिंग के समीप रहनेवाले जैद सईद खान दिल्ली एनसीआर में कॉल सेंटर की नौकरी करते थे. पिता रफत सैयद खान की मौत के बाद बेटे पर परिवार की जिम्मेदारी थी. इंटर पास जैद सईद खान परिवार की जिम्मेदारी संभालने के लिए कॉल सेंटर की नौकरी कर रहे थे.
#WATCH | A bus and car met with an accident on Yamuna Expressway in Mathura, Uttar Pradesh
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 12, 2024
More details are awaited. pic.twitter.com/KRvuLkOLW6
यमुना एक्सप्रेस-वे पर दर्दनाक हादसा
अब बेटे की मौत से परिजनों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. राजपूताना मोहल्ला में भी सरवर हुसैन की मौत से मातम पसरा है. सरवर हुसैन की नौकरी गुड़गांव में थी. सरवर हुसैन के पिता आजाद हुसैन चूड़ी का कारोबार करते हैं. बेटा छुट्टी से वापस नौकरी पर जा रहा था. कार में जलकर मौत हो गई. सुहाग नगर सेक्टर 4 के रहनेवाले शिव किशन की भी मौत से परिजन सदमे में हैं. शिव किशन तीन साल से गुड़गांव में नौकरी कर रहे थे. शनिवार को छुट्टी पर घर से कार के जरिए सोमवार को वापसी हो रही थी. शिव किशन के पिता बाल किशन शर्मा ग्लास फैक्ट्री में काम करते हैं. बेटे की मौत से पिता का रो-रो कर बुरा हाल है. शिकोहाबाद के रहने वाले 28 वर्षीय अंशुमान यादव भी जिंदा जल गए. हादसे ने पत्नी विशाखा का सुहाग उजाड़ दिया. अंशुमान यादव के परिवार में मां और बहन हैं.
UP News: आवारा कुत्तों के झुंड ने मासूम को जमीन पर गिराकर काटा, नगर निगम के खिलाफ लोगों में आक्रोश
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

