उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में से  53 जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए आज मतदान जारी है. बाकी के 22 जिलों में पंचायत अध्यक्ष निर्विरोध चुने जा चुके हैं.. प्रदेश के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 53 जिलों में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान किया जाएगा  और तीन बजे के बाद मतगणना शुरू होगी.


मथुरा सीट पर भी आज मतदान


पश्चिमी यूपी की मथुरा सीट पर भी पंचायत अध्यक्ष के लिए आज मतदान किया जाना है. बता दें कि पश्चिमी यूपी की मथुरा सीट पर मुकाबला काफी रोचक नजर आ रहा है.दरअसल यहां से बीजेपी के किशन चौधरी की कड़ी टक्कर रालोद के राजेंद्र सिंह सिकरवार से है. ये सीट पिछली बार भाजपा के खाते में थी. इस बार प्रत्याशी किशन चौधरी की बात करें तो वे केएम मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन हैं.कई शिक्षण संस्थान का संचालन करते हैं और संघ की पारिवारिक पृष्ठभूमि से हैं.


विपक्ष बीजेपी से ये सीट हथियाना चाहता है


वहीं विपक्ष भाजपा से ये सीट छीनना चाहता है. रालोद प्रत्याशी की बात करें तो राजेंद्र सिंह सिकरवार राष्ट्रीय लोकदल के वरिष्ठ नेता हैं. इनके भी इलाके में कई शिक्षण संस्थान हैं
राजेंद्र सिकरवार भाजपा प्रत्याशी के बहनोई हैं

सीट का समीकरण कुछ इस तरह हैं
मथुरा
कुल सदस्य- 33
जीत के लिए- 17
बसपा-13
भाजपा-8
रालोद-8
सपा-1
निर्दलीय- 3
बसपा का समर्थन इस सीट पर भाजपा और रालोद की जीत हार तय करेगा क्योंकि सबसे ज्यादा सदस्य बसपा के पास हैं.


ये भी पढ़ें


मुख्यमंत्री बनते ही सुर्खियों में आ गए थे तीरथ सिंह रावत, जानिए- वो बयान जिन पर पर खूब मचा बवाल