Mau Crime News: यूपी के मऊ में घर में घुसकर चार बदमाशों ने युवक को गोलीमार उसकी हत्या करने की कोशिश की. लेकिन इसी दौरान उसकी मां भी बीच में आ गई. जिसके बाद मां बेटे दोनों को ही गोली लग गई. जिसके बाद दोनों को मऊ के जिला अस्पताल ले जाया गया. वहीं युवक के कंधे में गोली फंस गई है, इसे उसे इलाज के लिए बड़े अस्पताल में रेफर कर दिया गया है. इस मामले में 3 अपराधियों की शिनाख्त हो चुकी है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीम गठित कर दी गई हैं. 

 

घर घुसकर मारी गोली

खबर के मुताबिक थाना मधुबन क्षेत्र के आदमपुर छावनी गांव में अभिषेक नाम का युवक रात को घर के सामने सो रहा था. रात करीब 11 बजे दो लोग उनके घर आए और युवक की मां से पीने के लिए पानी मांगा. मां जब पानी देकर घर के अंदर गई तभी उसे गोली चलने की आवाज आई, जिस पर वो भागते हुए बाहर आई. बाहर देखा तो उसके बेटे अभिषेक चार लोगों से जूझ रहा था. इसी बीच एक आरोपी ने फिर से उस पर तमंचा तान दिया और गोली मारने की कोशिश की, तभी वो अपने बेटे को बचाने के लिए आगे आ गई और गोली उसके हाथ से आर-पार निकल गई. शोर-शराबे की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए जिसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गए.

 

अस्पताल में भर्ती कराया गया
इस हमले में घायल अभिषेक का कहना है कि वो अपनी मौसी के गांव की एक लड़की से 6 सालों से प्यार करता रहा है. उसका कहना है कि इस हमले के पीछे उसकी भाई और रिश्तेदारों को हाथ है. उसने कहा कि जब वो सो रहा था तो उसे सिर पर किसी चीज के होने का एहसास हुआ. जब उसने हाथ घुमाया तो उसके हाथ में तमंचे की नाल आ गई और उसने वो पकड़ ली. इसी बीच हाथापाई में गोली चल गई और उसकी बाह में गोली लगते हुए कंधे पर जा फंसी है. अभिषेक का अस्तपाल में इलाज किया जा रहा है. 

 

पुलिस ने कही ये बात
वहीं इस मामले में मऊ के पुलिस अधीक्षक सुशील धुले का कहना है कि ये पुराना रिश्ते का मामला है. दोनों ने शादी कर ली थी, जिसके बाद लड़की ससुराल आकर भी रही. कुछ दिन पहले ही वो अपने मायके चली गई. लेकिन लड़की के घरवाले किसी कारण नाराज थे, लेकिन रात को इस तरह से हमला करने का क्या मकसद था ये पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने मां-बेटे की सुरक्षा में जवान तैनात कर दिए हैं. वहीं तीन आरोपियों की शिनाख्त हो चुकी हैं. पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी हैं. 

 

ये भी पढें-