70 साल के बुजुर्ग ने अपनी 35 वर्षीय बहू से की शादी, दस दिन पहले घर से से हुए थे दोनों फरार
UP News: मऊ के घोसी में 70 साल के एक बुजुर्ग ने अपनी ही बहु से शादी कर ली. बता दें कि बुजुर्ग के कुल पांच बेटे है. वहीं उसकी बहु भी दो बच्चों की मां है. ससुर और बहु 10 दिन से फरार चल रहे थे.
![70 साल के बुजुर्ग ने अपनी 35 वर्षीय बहू से की शादी, दस दिन पहले घर से से हुए थे दोनों फरार Mau 70 year old man married 35 year old daughter in law ten days ago both fled home 70 साल के बुजुर्ग ने अपनी 35 वर्षीय बहू से की शादी, दस दिन पहले घर से से हुए थे दोनों फरार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/30/abebef3985b2a3746d8fe8260f16e6031722334299325856_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mau News: यूपी के मऊ में ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे. मऊ के घोसी कोतवाली अंतर्गत सराय शादी गांव में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग ने अपनी आधी उम्र के 35 वर्षीय बहू से शादी करने का मामला प्रकाश में आया है. जिसके बाद क्षेत्र में इस प्रेम प्रपंच को लेकर चर्चा बनी हुई है और लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं.अपनी बेटी समान बहू से शादी रचाकर इस 70 वर्षीय बुजुर्ग ने रिश्ते को तार-तार किया है. जबकि बहू दो बच्चों की मां है.
गौरतलब है कि ससुर और बहू 10 दिन पहले दोनों घर से फरार हो गए थे. इसके बाद गांव में तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी थी. इसके बाद अचानक रविवार को ससुर और बहू घर पहुंचे. जहां ससुर ने गांव के ही मंदिर में ले जाकर अपनी बहू के गले में जयमाला डालकर तथा माथे में सिंदूर लगाकर शादी कर डाली. यह मामला देखकर आस पड़ोस के लोग सन्न रह गए. 10 दिन की फरारी के बाद सरेआम दुनिया के सामने एक होने के लिए ससुर पूरी तैयारी करके आया था. वह पहले से ही दो जयमाल और सिंदूर की डिब्बी साथ लेकर आया था. इधर बहू भी नई नवेली दुल्हन की तरह सजकर एक दूसरे से शादी रचा लिए.
शादी करने वाले बुजुर्ग के कुल पांच बेटे
गौरतलब है कि 70 वर्षीय हरिशंकर सराय शादी गांव का कोटेदार है. वहीं उसके पांच पुत्र हैं. जिसमें छोटी बहू से उसके कब नैना चार हुए और दोनों ने एक दूसरे से शादी करने की ठान ली. इसके बाद दोनों जुगल प्रेमी की तरह घर से फरार हुए और फिर अचानक घर पहुंच कर गांव के ही मंदिर में शादी कर डाली. जैसे ही हरिशंकर अपनी बहू को लेकर मंदिर में गया. आज पड़ोस के लोग भारी संख्या में जुट गए एवं मोबाइल से वीडियो बनाने लगे. भीड़ इकट्ठा देखकर मौके पर पुलिस भी पहुंची. लेकिन पुलिस ने कोई हस्तक्षेप नहीं किया और देखते ही देखते इन दोनों की शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा.
ये भी पढ़ें: UP Assembly News: मनोज पांडेय को विधानसभा में मिली ये सीट, कभी बैठते थे अखिलेश यादव के पीछे
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)