Mau News: मऊ में माफिया मुख़्तार अंसारी के गैंग पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में आज भीटी बाजार में मुख़्तार अंसारी गैंग के मेंबर द्वारा किए गए कब्जे को प्रशासन ने खाली कर दिया. राजस्व विभाग की सूचना के अनुसार, मुख्तार गैंग के सहयोगी महेंद्र सिंह द्वारा ग्राम भीटी में जगह को अवैध रूप से कब्जा कर लिया था, जिसे तहसीलदार सदर द्वारा बेदखल किया जा चुका था.
क्षेत्राधिकारी की मौजूदगी में नाले से अवैध अतिक्रमण हटवाया गया. साथ ही तहसीलदार द्वारा आरोपित दंड शुल्क एक हजार रुपये तत्काल जमा कराया गया और रसीद देने के लिए निर्देशित किया गया. सिटी मजिस्ट्रेट त्रिभुवन ने बताया कि जिलाधिकारी का निर्देश है कि जो भी व्यक्ति माफिया मुख्तार अंसारी से संबंध रखता है, या उसके साथ जुड़ा हुआ है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए. इसी क्रम में जांच के उपरांत यह कार्रवाई की गई है.
प्रशासन ने दी चेतावनी
प्रशासन द्वारा चेतावनी दी गई कि यदि सरकारी भूमि पर किसी के द्वारा भी अवैध कब्जा किया जाता है तो सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाए. मुख़्तार अंसारी पर यूपी पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. बता दें कि साल 2007 में माफिया ने करोड़ों की जमीन की औने-पौने दामों में रजिस्ट्री करवाई थी. साल 2014 में माफिया मुख्तार अंसारी के विरूद्ध आजमगढ़ जिले के तरवां थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था. जिसमें मुख्तार समेत 11 लोगों पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी. इस मामले की विवेचना प्रशांत श्रीवास्तव कर रहे, इसी रिपोर्ट पर माफिया के विरूद्ध ये कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें :-
Omicron Variant: उत्तर प्रदेश सरकार ने ओमिक्रोन को लेकर जारी की गाइडलाइन, जानिए क्या करना होगा