Mau News: मऊ में बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी के दो सहयोगियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई. जिला अधिकारी अरुण कुमार ने आज गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए मुख्तार के सहयोगी रहे आनंद कुमार यादव और गणेश की चल-अचल संपत्तियों के कुर्क किए जाने के आदेश जारी किए. इसके तहत अभियुक्त आनंद कुमार द्वारा अपने और अपनी पत्नी के नाम से मौजा परहदा में खरीदी गई जमीन को कुर्क किए जाने के आदेश दिए गए. इस जमीन की बाजार कीतम करीब ढाई करोड़ रुपये बताई जा रही है. जिला प्रशसान ने नियमानुसार इस जमीन को कुर्क करने के आदेश दिए. 


मुख्तारी अंसारी के करीबी की संपत्ति कुर्क


सिटी मजिस्ट्रेट मऊ त्रिभुवन कुमार ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ये दोनों अपराधी प्रवृत्ति के हैं और उन्होंने अवैध तरीके से संपत्ति कमाई है. इसी क्रम में जिलाधिकारी द्वारा इन पर गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत संपत्ति को कुर्क कर लिया है. इस जमीन की बाजार में कीमत 2.50 करोड़ रुपये के आसपास है. ये जमीन कुर्क कर दी गई है. इस संपत्ति को आनंद यादव और उनकी पत्नी मीरा यादव द्वारा अवैध तरीके से कमाया गया है. आनंद यादव की जब संपत्ति को कुर्क किया गया तो इस दौरान कई बड़े अधिकारी मौके पर मौजूद थे. 


गैंगस्टर एक्ट के तहत की गई कार्रवाई


दिलचस्प बात ये है कि जब मुख्तार अंसारी के सहयोगियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्की की कार्रवाई की जा रही थी तो वहीं दूसरी तरफ मुख्तार बेटे और सदर विधायक अब्बास अंसारी जिला चिकित्सालय का निरीक्षण कर रहे थे. इसके बाद वो जुमे की अलविदा नमाज पढ़ने चले गए. अब्बास अंसारी का ये कार्यक्रम एकदम गोपनीय रखा गया था. इसके साथ ही उन्होंने मीडिया से भी दूरी बनाए रखी.  मीडिया को ये जानकारी उस वक्त मिली जब सोशल मीडिया में उनके लोगों द्वारा फोटो शेयर की गई. 


ये भी पढें-