Power Cut: भीषण गर्मी और उमस से मऊ जिले की जनता बेहाल है. गर्मी के मौसम में बिजली की मांग बढ़ जाने से अघोषित कटौती ने लोगों का बुरा हाल कर दिया है. गांव हो या शहर सब जगह बिजली की आंख मिचौली और अघोषित कटौती आग में घी डालने का काम कर रही है. गर्मी को मात देने के लिए हाथ का पंखा सहारा बना हुआ है. भीषण गर्मी में पर्याप्त बिजली सप्लाई नहीं होने से लोगों की नींद गायब हो गई है. फॉल्ट के नाम पर भी बिजली मरम्मत करने की बात कहकर घंटों कटौती की जा रही है.


भीषण गर्मी और उमस में बिजली कटौती से लोगों का है बुरा हाल


बिजली की अनियमित आपूर्ति से लोगों में विभाग के प्रति काफी गुस्सा है. एक गांव में क्षतिग्रस्त बिजली तारों की मरम्मत करने गया लाइनमैन लोगों के गुस्से का शिकार हो गया. गनीमत रही कि फायरिंग में लाइनमैन बाल-बाल बच गया.


सूत्रों ने कहा कि भारी बिजली कटौती से खतीबाहा गांव के स्थानीय निवासी परेशान थे. शिकायत पर बिजली तारों को ठीक करने गए लाइनमैन कोमल राम को लोगों ने घेर लिया. हंगामे के बीच एक युवक ने गाली-गलौज शुरू कर दी. कोमल राम ने युवक के गाली गलौज का विरोध किया. गुस्साए युवक ने देशी रिवॉल्वर से लाइनमैन पर फायरिंग कर दी. गनीमत रही कि फायरिंग में लाइनमैन बाल-बाल बच गया.


बिजली तारों को ठीक करने गया लाइनमैन बना गुस्से का शिकार


उसने मौके से भागकर किसी तरह जान बचाई. सब-स्टेशन पहुंचकर मामले की सूचना अधिकारियों को दी. अधिकारियों ने गांवों में बिजली की आपूर्ति बंद कर घटना की सूचना पुलिस को दी. बिजली कर्मचारियों को पुलिस ने हमलावर की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया. पुलिस की दखलअंदाजी से गांव में बिजली बहाल कर दी गई है. 


UP Politics: सुब्रत पाठक के खिलाफ केस दर्ज करने वाले चौकी प्रभारी का ट्रांसफर, अधिकारियों ने बताया रूटीन वर्क