Mau Boat Accident: मऊ (Mau) जिले के मोहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के बंदी घाट गांव के पास सोमवार को एक नाव पर सवार होकर छात्र अपने घर जा रहे थे. बीच नदी में नाव पलट गई जिसमें एक छात्र डूब गया, जिसकी तलाश की जा रही है. मऊ जिले के तहसील मोहम्मदाबाद गोहना के कोतवाली क्षेत्र के बंदी घाट गांव के पास मोहम्मदाबाद गोहना से अलग-अलग कॉलेजों के 16 छात्र अपने-अपने गांव घर बंदी घाट, फरीदपुर और ढोलना गांव के छात्र एक नाव पर सवार हुए. नाव तमसा नदी के जैसे ही बीच में आई, डिसबैलेंस होने के कारण नदी में पलट गई.


एक छात्र नदी में बह गया


जिसमें बीच मझदार में फंसे सभी छात्र डूबने लगे और किसी तरह से 15 छात्र बाहर आ गए. मगर बंदी घाट निवासी मीजान अहमद उम्र 16 वर्ष नदी की धारा में बह गया. इसकी सूचना किसी तरह से गांव वालों तक पहुंची. गांववाले मौके पर पहुंचे. ग्रामीण द्वारा दी गई सूचना के आधार पर सभी गांव वालों ने मिलकर उस छात्र की तलाशी शुरू कर दी. लगभग कई घंटे बीत जाने के बाद भी अब तक छात्र का कोई पता नहीं चला. पुलिस भी अपने गोताखोरों के साथ ग्रामीणों की मदद से उस बच्चे की तलाश कर रही है.


प्रशासन मौके पर पहुंची


एसडीएम शिप्रा पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि तकरीबन 5 से 5:30 बजे के आसपास एक नाव यहां से जा रही थी. जानकारी के अनुसार उसमें 15 से ज्यादा लोग सवार थे. वो नाव पलट गई, बाकि सभी लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया, लेकिन एक बच्चा जिसकी उम्र लगभग 15-16 साल है वो अभी लापता है. उसी को खोजने की पूरी कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि घटना की सूचना मिलने के तत्काल बाद से ही हमारी टीम यहां पर मौजूद है. उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद है.


UP Monsoon Session: विधानसभा में सीएम योगी ने ओम प्रकाश राजभर से की मुलाकात, अब सुभासपा प्रमुख ने बताया क्या बात हुई


Deoria News: देवरिया में गिरा सैकड़ों साल पुराना मकान, मासूम समेत तीन की मौत, सीएम योगी ने जताया दुख