UP Assembly Election 2022: मऊ में पीस पार्टी के प्रत्याशी मुनव्वर मुर्गा ने कुरान की कसम खिलाकर जनता से वोट मांगा है. वहीं असदुद्दीन ओवैसी के कार्यक्रम में नहीं पहुंचने से जनता नाराज हो गई है. इस बीच जनता ने कुर्सियां भी तोड़ दी. वहीं पीस पार्टी के प्रत्याशी ने लोगों को कुरान की कसम खिलवाकर जनता से वोट मांगे.


कुरान को हाथ में पकड़कर मांगे वोट


उन्होंने कहा जब कोई विधायक विधायक बनता है तो उसे संविधान की कसम खिलाई जाती है. उन्होंने कुरान को हाथ में पकड़कर लोगों से पूछा कि आप अपने दिल पर हाथ रखकर ईश्वर की कसम खाकर कहिए कि मैंने आपकी मदद की या नहीं की. एनआरसी के मामले में भी मैंने आपके लिए संघर्ष किया की नहीं किया. उन्होंने जनता से कहा कि एनआरसी हो या नोटबंदी हो सबके लिए मैंने काम किया है. जिसको मेरे ऊपर भरोसा है वह हमें वोट देंगे और हमें विधानसभा में पहुंचाएंगे. जिसको हमारे ऊपर भरोसा नहीं है उसके लिए मैं इस कुरान शरीफ को हाथ में लेकर कहता हूं कि मऊ में जो भी समस्याएं है उसे हल करूंगा.




UP Election 2022: आगरा में पांच जगहों पर होगी काउंटिंग, ईवीएम की सुरक्षा के लिए स्ट्रांग रूम के बाहर डटे हुए हैं विपक्षी दलों के समर्थक


असदुद्दीन ओवैसी के नहीं आने पर जनता हुई नाराज


उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद में आज एक ऐसा प्रत्याशी है जो अपने जनसभा के दौरान अपने लोगों को कुरान की कसम खिलाते हुए देखा जा रहा है. वहीं पीस पार्टी के प्रत्याशी मुनव्वर मुर्गा ने जनता से अपील करते हुए कहा कि आप मुझे वोट करिए और सदन में भेजिए आपकी सारी बातें और सारी समस्याएं दूर की जाएगी. वहीं असदुद्दीन ओवैसी के नहीं आने पर जनता नाराज हो गई और कुर्सियां फेंकने लगी.


ये भी पढ़ें-


UP Election 2022: वाराणसी में सपा और बीजेपी के सहयोगी दलों का है इम्तिहान, किसकी नैया लगेगी पार?