मऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के बारे में कथित तौर पर अभद्र टिप्‍पणी करने के मामले में समाजवादी पार्टी (सपा) के एक प्रवक्‍ता के खिलाफ यहां मुकदमा दर्ज किया गया है. मऊ के अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने बताया कि सपा प्रवक्‍ता राजीव राय की मुख्यमंत्री के बारे में कथित अभद्र टिप्पणी के सिलसिले में एक व्‍यक्ति की तहरीर पर सराय लखंसी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. साथ ही, आगे की कार्रवाई की जा रही है.


माफी मांगने की मांग
सपा प्रवक्‍ता राजीव राय ने बीते बुधवार को नगर पालिका कम्युनिटी हाल में प्रेस वार्ता करते समय प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपशब्‍द कह दिया था. उनकी ये टिप्पणी सोशल मीडिया पर फैलते ही बीजेपी कार्यकर्ताओं समेत विभिन्न हिंदू संगठनों ने विरोध शुरू कर दिया है. लोग राय से इस टिप्पणी के लिए माफी मांगने की मांग भी कर रहे हैं.


सपा नेता ने जानकारी होने से इनकार
वहीं, सपा प्रवक्‍ता राजीव राय ने ऐसा कोई मुकदमा दर्ज होने की उन्हें जानकारी होने से इनकार किया है. जानकारी के मुताबिक करणी सेना ने ये मुकदमा दर्ज कराया है.



ये भी पढ़ें:



कोरोना जांच के मामले में यूपी ने बनाया रिकॉर्ड, दो करोड़ से अधिक टेस्ट करने वाला पहला राज्य बना


पिछले साल लगे कुंभ मेले में टेंट सिटी बसाने के नाम पर सौ करोड़ का खेल आया सामने, कंपनी पर दर्ज हुई FIR