UP News: मऊ (Mau) में घोसी के पूर्व विधायक के पोते को कुछ लोगों ने लाठी-डंडों से पीटकर अधमरा कर छोड़ दिया, जिसे अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया. पूर्व विधायक केदार सिंह (Kedar Singh) का पोता हिमांशु सिंह छात्र राजनीति से जुड़ा हुआ था. अब अपने विधानसभा क्षेत्र में लोगों की समस्याओं को सुनने का काम करता था और बहुत सारे लोग उसकी अपनी सामाजिक और अन्य समस्याओं में पंचायत और मध्यस्थता का सहारा लेकर काम को कराते थे.
बीती रात हिमांशु सिंह घोसी विधानसभा क्षेत्र के ही एक गांव में पंचायत के लिए गया था. वह अपने घर पर यह कहकर गया था कि वह दोस्त के साथ भोजन करके लौटेगा. घर वाले उसका फोन मिला रहे थे लेकिन उसका नंबर स्विच-ऑफ आ रहा था. रात के 8:30 बजे हिमांशु के मोबाइल नंबर से उसकी बुआ को फोन आया जिसमें यह बताया जाता है कि वह एक्सीडेंट में घायल हो गया है लेकिन कॉल करने वाले ने अपना नाम-पता नहीं बताया और फोन काट दिया. इसके बाद परिवार वाले जिला अस्पताल पहुंचे, जहां पर पता चला कि एक युवक घायल अवस्था में आया था और उसकी मौत हो चुकी है.
घटना में 7-8 लोगों की संलिप्तता आई सामने
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल परिवारवालों ने अभी तक किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कोई भी लिखित में तहरीर नहीं दी है. सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में सात लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि इस घटनाक्रम में लगभग एक दर्जन लोग शामिल थे. अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने बताया कि रात लगभग 9 बजे थाना क्षेत्र कोपागंज में हिमांशु सिंह की सात-आठ लोगों द्वारा हत्या कर दी गई. घटना का कारण आपसी रंजिश बताया जा रहा है. केस दर्ज कर लिया गया है. टीमें बनाकर वांछितों की तलाश की जा रही है और आगे जांच चल रही है.
ये भी पढ़ें -