मऊ, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में सिलेंडर फटने से एक दर्दनाक हादसा हो गया है। इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है, जबकि 6 लोग अब भी घायल है। इस बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी हादसे दुख जताते हुए मामले की जांच एटीएस को सौंप दी है। आजमगढ़ से एटीएस की एक टीएम मऊ  के लिए रवाना भी हो गई है।


जानकारी के मुताबिक, सोमवार सुबह एक घर में सिलेंडर फटने से बड़ा धमाका हो गया। ये धमाका इतना जबरदस्त था कि दो मंजिला इमारत धराशाई हो गई। इस धमाके से आसपास के भी कई मकान धराशाई हो गए, जबकि जिस मकान में सिलेंडर फटा, वो तो पूरी तरह ध्वस्त हो गया। ये हादसा मोहम्दाबाद के वलीदपुर गांव में हुआ है।



इस दर्दनाक हादसे में एक पूरा परिवार मौत की नींद सो गया। इस बीच मौके पर राहत बचाव टीम पहुंच चुकी हैं और मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए कड़ी मशकक्त करनी पड़ रही है। हालांकि, अभी तक साफ नहीं हो सका है कि ये ब्लास्ट हुआ कैसे। मामले की जांच जारी है।


इस घटना पर सीएम योगी आदित्यनाथ भी नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने भी हादसे पर दुख जताया है और डीएम और एसपी को तत्काल मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सीएम ने घायलों के इलाज के लिए तुरंत व्यवस्था कराने का भी आदेश दिया है। सीएम ने कहा है कि हादसे में घायल लोगों की हर संभव मदद की जाएगी।


यह भी पढ़ें:


सरकारी कर्मचारियों और पेंशन धारकों को योगी सरकार का तोहफा, दिवाली से पहले मिल जाएगा एडवांस वेतन और पेंशन

बागपत पूर्व प्रधान हत्याकांड का दो महीने बाद पुलिस ने किया खुलासा, इस कारण रची गई थी खूनी साजिश