Mau News: मऊ सदर के तहसील से फरियादी और वकील के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. तसीलदार कोर्ट में बहस के दौरान फरियादी और वकील में मामूली सी बात को लेकर विवाद हो गया. जो देखते ही देखते बढ़ इतना बढ़ गया कि दोनों एक-दूसरे पर लात-घूसे चलाने लगे. इसका एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद चौकी प्रभारी उपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार चौधरी ने एसडीएम और तहसीलदार के साथ बैठक कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गए है. साथ ही अधिवक्ता की तहरीर पर फरियादी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का आदेश दिया गया.
ये है पूरा मामला
वहीं वकील का कहना है कि वो तहसीलदार कोर्ट में एक मुकदमे की पैरवी कर रहे थे. इसी बीच पीछे से लाइन द्वारा बयानबाजी की जा रही थी. उसी को लेकर हम दोनों के बीच बहस हो गई और देखते ही देखते बहस इतनी बढ़ गई कि उन्होंने मुझे मारना-पीटना शुरू कर दिया. फिलहाल इस पूरे मामले की जांच अब एसडीएम खुद अपने नेतृत्व में कर रहे हैं.
Dausa News: टोल टैक्स मांगने पर कर्मचारियों पर भड़की महिला, खुद को विधायक की बहू बता किया हंगामा
थाना प्रभारी को सौंपा गया मामला
वही अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार चौधरी ने कहा कि कोर्ट में एक मामले की पैरवी चल रही थी और उसी बीच तहसीलदार कोर्ट में अधिवक्ता और फरियादी के बीच विवाद हो गया. फिलहाल इस पूरे मामले को हमने जांच के लिए थाना प्रभारी को सौंप दिया है और अब वो मामले की जांच पड़ताल कर रहे है और इसमें उचित कार्रवाई भी की जाएगी.