Mau District Hospital: मऊ में जिला अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाल स्थिति देखने को मिल रही है. यहां अल्ट्रासाउंड (Ultrasound) और सीटी स्कैन (CT Scan Machine) की मशीनें बंद हैं. अस्पताल एम्बुलेंस और डॉक्टर की कमी से भी जूझ रहा है. जो डॉक्टर यहां तैनात हैं उनमें से अधिकांश अपना ओपीडी छोड़कर लापता हैं. जिला अस्पताल में पहले 30 डॉक्टरों की तैनाती थी लेकिन अब यह केवल सात डॉक्टरों के भरोसे चल रहा है.


डॉक्टर के चैम्बर पर लटके हैं ताले


बताया जा रहा है कि जिला अस्पताल के सात में से ज्यादातर डॉक्टर ओपीडी से गायब हैं. उनके चैम्बर के बाहर ताला लगा हुआ है. यहां सीटी स्कैन मशीन एक हफ्ते से बंद है. ट्रांसफर्मर जलने से मशीन बंद है और स्टाफ अंधेरे में काम करने को मजबूर है. वहीं, दूर-दूर से आए मरीज और उनके परिजन काफी परेशान हैं. घंटों से डॉक्टर के चेंबर के पास बैठ कर इंतजार कर रहे हैं. मरीजों ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से इसकी शिकायत की है. बताया गया कि कुछ डॉक्टर अस्पताल नहीं आए और बाकी राउंड पर थे. जरूरी मशीनों के बंद होने की शिकायत शासन को दी गई है.


Ayodhya News: AMU में सनातन धर्म पढ़ाने की खबर से साधु-संतों खुश, कहा- छात्रों में आएगी राष्ट्रप्रेम की भावना


शासन को चिट्ठी लिखकर की गई है यह मांग


उधरचिकित्सा अधिकारी नाहिदा खातून सिद्दीकी ने बताया कि मऊ जनपद के जिला अस्पताल में 30 डॉक्टरों की तैनाती थी जिसमें 23 डॉक्टर या तो रिटायर हो गए या फिर उनका ट्रांसफर हो गया. फिलहाल अस्पताल में सात डॉक्टर काम कर रहे हैं. इसकी शिकायत शासन को भेजी गई है. चिट्ठी लिखकर और डॉक्टरों की तैनाती की मांग की जा रही है. उन्होंने कहा कि मऊ जनपद के जिला अस्पताल में जो भी कमियां है उन्हें पूरा किया जा रहा है. 


ये भी पढ़ें: Amroha: कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी का आरोप- 'ED और IT जैसी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही BJP'