UP News: मऊ (Mau) के दोहरिघाट (Dohrighat) पर सावन (Sawan) का महीना भगवान शिव (Lord Shiva) के लिए अतिप्रिय माना जाता है. इसलिए सावन के महीने में भगवान शिव की पूजा अर्चना का भी विशेष महत्व है. सावन महीने की शुरुआत हो चुकी है और इसी बीच दोहरीघाट कस्बे के रामघाट पर शनिवार को घाघरा नदी (Ghaghara River) में 50 किलो वजन चांदी का शिवलिंग (Shivling) मिलने को लोग चमत्कार मान रहे हैं.


कैसे मिला शिवलिंग
भक्त शिवलिंग को अलौकिक बताया जा रहा हैं. प्राप्त सूचना के अनुसार दोहरीघाट कस्बे के भगवानपूरा निवासी राम मिलन साहनी शनिवार को नदी किनारे बर्तन धूल रहे थे. तभी उन्हें नदी में कुछ चमकता हुआ दिखाई दिया.
राम मिलन साहनी नाम के व्यक्ति ने पास जाकर देखा तो चमकती हुई चीज शिवलिंग थी. नदी में चांदी का शिवलिंग मिलने की खबर आस-पास के लोगों में फैलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. राम मिलन साहनी ने शिवलिंग को नदी से बाहर निकाल कर शिवलिंग का विधिवत पूजा पाठ किया.


GST Rate Hike: UP में इन डेयरी प्रोडक्ट्स के कल से बढ़ जाएंगे दाम, प्राइवेट अस्पताल में बेड के लिए भी ढीली करनी होगी जेब


क्या बोले एसपी?
इसके बाद शिवलिंग को दोहरीघाट थाने को सौंप दिया गया. समाचार लिखे जाने तक शिवलिंग थाना में रखा हुआ था. वहीं स्थानीय लोगों ने इस 50 किलो के चांदी के शिवलिंग की कीमत लगभग 30 लाख रुपए आंकी हैं. इस संबंध में मऊ पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे ने बताया कि दोहरीघाट थाना क्षेत्र में नदी में एक व्यक्ति द्वारा चमकती हुई चीज दिखाई पड़ी. जिसे स्थानीय लोगों की मदद से जब खोदकर निकाला गया तो वह शिवलिंग के रूप में था. 


जिसे स्थानीय लोगों की मदद से थाने ले जाया गया, जहां पर उसे सम्मान रखा गया है. इसकी विशेषज्ञ से वजन समेत सभी चीज की जांच कराई जाएगी, उसके उपरांत इसकी सभी जांच पूरी होने के पश्चात, शिवलिंग को स्थापित जिस क्षेत्र और व्यक्ति ने प्राप्त किया है उस क्षेत्र में पूरी विधि विधान से कराई जाएगी. इसके पहले सभी नियमानुसार सभी कार्रवाई पूरी की जाएंगी.


ये भी पढ़ें-


Vice President Election 2022: NDA के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार जगदीप धनखड़ का सियासत में यूपी कनेक्शन कैसे, पढ़ें यहां