Mau Crime News: यूपी के मऊ जिले में एक ही परिवार के दो लोगों की हत्या की गुत्थी उलझती जा रही है. यहां के मधुबन थाना के अतंर्गत आने वाले इटवाधर्मपुर गांव में एक महिला की कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर दी गई थी जबकि उसके देवर का शव फांसी के फंदे से लटका मिला था. परिवार का आरोप है कि ये दोनों हत्याएं आपसी रंजिश की वजह से हुई हैं. लेकिन पुलिस इसे पहले भाभी की हत्या और फिर आत्महत्या का मामला बता रही है. 


परिवार ने लगाया है ये आरोप


मृतक महिला के पति सतेन्द्र यादव का कहना है कि उनकी पत्नी प्रतिमा यादव को गांव के ही 4 लोगों ने कुल्हाड़ी से काटकर हत्या की है. जबकि उनके भाई रणजीत यादव की हत्या फांसी के फंदे पर लटकाकर की है ताकि इसे आत्महत्या दिखाया जा सके. पीड़ित परिवार ने गांव के ही चार लोगों संदीप यादव, जीतन यादव, सूरज यादव, अमितेश यादव पर पुरानी रंजिश के चलते हत्या करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि बेटे के जन्मदिन के मौके पर वो बाजार से सामान लाने गए थे और उनकी पत्नी घर में लीप रही थी. तभी मौका देखते हुए आरोपियों ने घर पार धावा बोल दिया और पत्नी और भाई की हत्या कर दी. 


पुलिस ने कही ये बात


वहीं दूसरी तरफ पुलिस अधीक्षक सुशील धुले इन हत्याओं को लेकर अलग ही थ्योरी बता रहे हैं. पुलिस का कहना है कि पहले देवर ने भाभी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी और फिर खुद भी फांसी के फंदे पर लटक गया. पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर युवक को फांसी के फंदे से उतारा है. इस मामले में पड़ोस की एक लड़की भी उस युवक के हमले की शिकार हुई है. 


ये भी पढ़ें-


Petrol-Diesel Price Today: यूपी में आसमान पर पहुंची तेल की कीमतें, जानिए बड़े शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम


Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर में चला बुलडोजर, हिस्ट्रीशीटर भाईयों के कब्जे से मुक्त कराई 1 करोड़ रुपये की जमीन