Mau News: किसान के खेत की मिट्टी चोरी, बना दिया गड्ढा, पूछा सवाल तो राजस्व कर्मियों ने धमकाया
UP News: किसान ने बताया, जब काम रोक नापी की गयी तो पहले लेखपाल द्वारा मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की धमकी भी दी गई लेकिन बाद में लेखपाल ने कहा कि कुछ भूमि आपकी गलती से ले ली गई है .
![Mau News: किसान के खेत की मिट्टी चोरी, बना दिया गड्ढा, पूछा सवाल तो राजस्व कर्मियों ने धमकाया Mau Ghoshi tehsil Uttar Pradesh soil of farmers fields stolen revenue workers lekhpal threatened ANN Mau News: किसान के खेत की मिट्टी चोरी, बना दिया गड्ढा, पूछा सवाल तो राजस्व कर्मियों ने धमकाया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/07/a0b02bf59d7f21e39d15c0ea52afbe5f1657157373_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mau News: अब तक आपने सामान, रुपए या अन्य चीजों के चोरी होने की बात तो बहुत सुनी होगी लेकिन अब किसानों के खेत से मिट्टी भी चोरी हो रही है. चोरी करने वाला कोई और नहीं बल्कि सरकारी राजस्वकर्मी हैं. इस मामले के खुलासे के बाद प्रशासन लीपापोती में जुटा है और ग्रामीणों का मुंह बंद कराने के लिए तरह-तरह की कोशिशें भी कर रहा है.
लेखपाल ने दी धमकी
खबर उत्तर प्रदेश में जनपद मऊ के घोसी तहसील थाना दोहरीघाट अंतर्गत ग्राम बरकोला की है. यहां किसान दुर्गेश यादव ने राजस्व अधिकारियों पर आरोप लगाया है कि उनके खेत की भूमि को पोखरी से मिला दिया गया है जिसमें उसकी खेत की बहुत सारी जमीन पोखरी का स्वरूप ले चुकी है. इस बीच किसान ने बताया कि जब काम रोक नापी की गयी तो पहले लेखपाल द्वारा मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की धमकी भी दी गई थी लेकिन बाद में लेखपाल ने कहा कि कुछ भूमि आपकी गलती से ले ली गई है.
Pallavi Patel News: सपा MLA पल्लवी पटेल की तबीयक बिगड़ी, ICU में भर्ती, ब्रेन हेमरेज की आशंका
ग्रामीणों ने लगाया आरोप
हालांकि इस बीच जब ग्रामीणों से बात किया तो उन्होंने भी यह बात कही, उन्होंने कहा कि मानक के विपरीत पोखरी की खुदाई की गई है. निर्धारित मानक तो कुछ और है लेकिन अभी पोखरे की खुदाई 20 फिट के करीब बताई जा रही है. वहीं ग्राम प्रधान द्वारा भी लेखपाल और राजस्व कर्मियों द्वारा की गयी इस कार्रवाई को गलत बताया जा रहा है.
बात टाल रहे एसडीएम
हालांकि पूरे मामले पर एसडीएम सुरेश कुमार बात को टालते नजर आए. उन्होंने मीडिया से बात करने से मना कर दिया. फिलहाल इस मामले में शासन-प्रशासन जांच की बात कह रहा है लेकिन यह पूरी तरह से सत्य है. सबसे बड़ा प्रश्न यह है कि जिसका नुकसान हुआ है वह किसान खेती कर अपने बच्चों को किस तरह से खिलाएगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)