UP Board Result 2022: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की लड़कियों ने एकबार फिर साबित कर दिया कि वह लड़कों से किसी भी मामले में पीछे नहीं हैं. यूपी में 10वीं बोर्ड (UP 10th Board Result) के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए हैं जिसमें 91.69 प्रतिशत अंकों के साथ लड़कियों ने बाजी मारी है. परीक्षा परिणाम मऊ जिले के लिए भी खुशखबरी लेकर आया है. यहां की हर्षिता शर्मा (Harshita Sharma) को प्रदेश में सातवां और अंजलि चौहान (Anjali Chowhan) को आंठवां स्थान मिला है. मधुबन तहसील की रहने वाली हर्षिता सुभागी देवी इंटर कॉलेज की छात्रा हैं. उनकी उपलब्धि से जिले का मान बढ़ गया है और उनके घरों में बधाइ देने वालों का तांता लगा हुआ है.


डॉक्टर बनना चाहती हैं हर्षिता


हर्षिता शर्मा ने यूपी बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा 2022 के परिणाम में 96.5% अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. हर्षिता को 600 में से कुल 579 अंक मिले हैं.  हर्षिता शर्मा के पिता शिवकुमार शर्मा स्थानीय बाजार में प्रिंटिंग प्रेस चलाते हैं और वही उनकी मां सुमन शर्मा गृहणी हैं. मध्यवर्गीय परिवार से आने वाली हर्षिता शर्मा तीन भाई बहनों में सबसे छोटी है. हर्षिता के परिजनों का कहना है कि वह बचपन से ही पढ़ने में मेधावी रही है. हर्षिता आगे चलकर डॉक्टर बनकर जनता की सेवा करना चाहती है. 


UP Board 12th Result 2022: यूपी बोर्ड 12वीं में फतेहपुर की दिव्यांशी ने किया टॉप, यहां देखें टॉपर्स की पूरी लिस्ट


हर्षिता से बस एक अंक पीछे हैं अंजलि


राज्य में टॉप 10 में जगह बनाने वाली अंजलि चौहान को जिले में दूसरा स्थान मिला है. उन्हें परीक्षा परिणाम में हर्षिता से केवल एक अंक कम मिले हैं. अंजलि को परीक्षा 578 अंक प्राप्त हुए हैं. वह मधुबन तहसील के ही दुलारी देवी विद्यावती इंटर कॉलेज की छात्रा हैं.  अंजली चौहान के पिता संजीव चौहान स्थानीय राजकीय जूनियर हाई स्कूल में अध्यापक हैं तथा इनकी ममत गृहणी हैं.