मऊ: छेड़खानी का विरोध करने पर लड़की को छत से नीचे फेंका, तीन गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में छेड़खानी का विरोध करने पर तीन लोगों ने एक लड़की को छत से नीचे फेंक दिया. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
मऊ: उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के मोहम्दाबाद कोतवाली क्षेत्र के वलीदपुर में एक नाबालिग लड़की को उसके मोहल्ले के तीन युवक उठाकर छत पर ले गये और कथित तौर पर छेड़खानी करने लगे. बाद में शोर मचाने पर लड़कों ने लड़की को छत के नीचे फेंक दिया. पुलिस के मुताबिक शुक्रवार शाम हुई इस घटना में छत से फेकने की वजह से लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसका इलाज आजमगढ़ के अस्पताल में चल रहा है. मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपी गिरफ्तार मामले में मऊ के पुलिस अधीक्षक सुशील घुले ने बताया कि पुलिस को पीड़ित लड़की के परिजनों की तरफ से बताया गया कि उनकी बेटी के साथ मोहल्ले के रहने वाले तीन युवकों ने छेड़खानी की फिर उसके साथ मारपीट कर छत से नीचे गिरा दिया. इसी के आधार पर परिजनों की तरफ से तीन युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया. आरोपी युवकों को पुलिस ने तुरंत गिरफ्तार कर लिया.
अस्पताल में चल रहा है इलाज पुलिस ने बताया कि वलीदपुर मोहल्ले में रहने वाली एक लड़की (करीब 15 साल) अपने घर जा रही थी कि रास्ते मे ही मोहल्ले के रहने वाले शकील, शकील का भतीजा जुनैद और एक अन्य युवक मिलकर उसे छत पर ले गये और उसके साथ मे छेड़खानी की. शोर मचाने पर उसको छत से नीचे फेंक दिया. मेडिकल परीक्षण के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी, लड़की का इलाज आजमगढ़ के अस्पताल में चल रहा है.
यह भी पढ़ें: