UP Election 2022: मऊ की धरती पर गरजे गृह मंत्री अमित शाह, कहा- योगी सरकार ने माफियाओं को चुन-चुन कर किया बर्बाद
Mau News: आखिरी दौर के चुनाव प्रचार के लिए मऊ पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह ने कानून व्यवस्था पर पहले की सपा सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार बनी तो आगे 10 साल तक फिर दंगे नहीं होंगे.
HM Amit Shah In Mau: यूपी चुनाव के आखिरी चरण में प्रचार करने पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कृष्णानंद राय की हत्या का जिक्र कर जेल में कैद बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) पर निशाना साधा. इस मौके पर उन्होंने कहा कि 5 साल की योगी सरकार में मऊ में किसी की भी दंगा करने की हिम्मत नहीं हुई. एक बार फिर बीजेपी को जिताने की अपील करते हुए गृहमंत्री ने कहा कि 10 साल तक दंगा नहीं होने देंगे.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद बीजेपी के नंबर दो पर नेता गृह मंत्री अमित शाह मऊ में आए मोहम्मदाबाद गोहना विधानसभा के क्षेत्र रानीपुर ब्लाक स्थानीय इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित जनसभा में वह बाहुबली सदर विधायक मुख्तार अंसारी पर जमकर गरजे. इस दौरान उन्होंने कृष्णानंद राय की हत्या का जिक्र कर जेल में बंद मुख्तार अंसारी पर निशाना साधा. लगे हाथ अतीक अहमद व आजम खान का भी हश्र बताया. अमित शाह ने कहा कि 5 साल की योगी सरकार ने मऊ में किसी की दंगा करने की हिम्मत नहीं हुई. वहीं पूनम सरोज को जिताने के साथ ही फिर बीजेपी सरकार बनाने की अपील की.
'खुली जीप में एके-47 लेकर घूमते थे हत्यारे'
गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्ण बहुमत से बीजेपी की दोबारा सरकार बनाने का दावा भी किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी ऐतिहासिक सीटें जीतकर 300 के पार करने वाली है. उन्होंने मोदी व योगी सरकार में हुए कार्यों को गिनाने के बाद गाजीपुर के मोहम्मदाबाद के दिवंगत विधायक कृष्णानंद राय को याद करते हुए कहा कि पूर्वांचल की यही धरती है जहां बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय की हत्या कर दी गई थी. मुख्तार अंसारी की ओर इशारा करते हुए कहा कि कृष्णानंद राय की हत्यारे खुली जीप में एके47 लेकर घूमते थे. उन्होंने जनता से भी पूछा कि बताओ घूमते थे कि नहीं थे, भीड़ ने जवाब दिया घूमते थे.
आज से पहले मऊ में आने के दिनों को याद करते हुए कहा कि 2017 के चुनाव में यहां आया था लोगों से कहा था कि यूपी में बीजेपी की सरकार बना दो हम इन माफियाओं से मुक्त करा देंगे. आज पूछने आए हैं बताओ मोहम्मदाबाद गोहना वालों अतीक अहमद कहां है, मुख्तार अंसारी कहां है, आजम खान कहां है उनके पूछने पर जनता बोली बोलती रही जेल में. वहीं उन्हें दो बार जोर से बोलने को कह कर जेल में होने की बात कहलवाई. शाह ने कहा कि योगी सरकार ने माफियाओं को चुन-चुन कर बर्बाद कर दिया है.
अपराध में कमी को लेकर बताए आंकड़े
उन्होंने समाजवादी पार्टी के प्रति लोगों को आगाह करते हुए कहा कि गलती से साइकिल की सवारी की तो मुख्तार अतीक जेल में रहेंगे क्या? क्या चाहते हो जेल में रहे या बाहर रहें? जनता ने जबाव दिया कि जेल में रहें. तब अमित शाह ने कहा कि उन्हें जेल में रखने के लिए पूनम सरोज को जिताकर बीजेपी की सरकार बनानी पड़ेगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार से पहले एक जमाने में माफियाओं का राज चलता था. कानून व्यवस्था ताक पर थी. गृह मंत्री ने कहा कि योगी सरकार के 5 साल के कार्यकाल में डकैती में 72% की कमी आई है, लूट में 62 फ़ीसदी, हत्या में 71 फ़ीसदी, अपहरण में 29 फ़ीसदी और बलात्कार की घटनाओं में 50 फ़ीसदी की कमी आई है.
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में मऊ में दंगे होते थे. महीनों कर्फ्यू रहता था. योगी की सरकार में 5 साल में एक भी दंगा करने की किसी की हिम्मत नहीं हुई. उन्होंने कहा कि एक बार बीजेपी को जीता दो अगले 10 साल तक दंगा करने की किसी की हिम्मत नहीं होगी. बीजेपी सरकार शांति व्यवस्था का शासन चलाएगी.
Aligarh: राजा महेंद्र प्रताप स्कूल के नाम से जाना जाएगा AMU का सिटी हाई स्कूल, पढ़ें पूरी खबर