Mau News: जेल में बंद कैदी ने लगाई फांसी, Pocso एक्ट में निरुद्ध था युवक, परिजनों ने शव लेने से किया इंकार
UP News: जिला जेल में एक कैदी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. कैदी पर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज था. परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए शव लेने से इनकार कर दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
![Mau News: जेल में बंद कैदी ने लगाई फांसी, Pocso एक्ट में निरुद्ध था युवक, परिजनों ने शव लेने से किया इंकार Mau jail Prisoner hanged himself under POCSO Act youth detained family refused dead body ann Mau News: जेल में बंद कैदी ने लगाई फांसी, Pocso एक्ट में निरुद्ध था युवक, परिजनों ने शव लेने से किया इंकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/09/4010d2b15996b59d2fff3da98a9847861725858255956856_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mau News: जनपद के जिला कारागार में विगत रात एक कैदी ने जेल के बाथरूम में फांसी लगाकर जान दे दी है. जिसके बाद जिला कारागार मऊ में हड़कंप मचा हुआ है. गौरतलब है कि जनपद बलिया निवासी मुकेश नामक युवक को पास्को एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था जिसके बाद युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी थी. वहीं युवक के शव को परिजनों ने लेने से इनकार कर दिया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवक अपने गांव के ही लड़की से मोहब्बत करता था. जिसकी सूचना लड़की के परिजनों को लगी और उन्होंने बलिया जनपद के उभांव थाने में नाबालिग के रूप में मुकेश यादव पर पास्को एक्ट में मुकदमा दर्ज करवाया था. जिसके बाद जेल स्थानांतरण के तहत उसे मऊ लाया गया था. जहां पर बीती रात उसने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी बताया जाता है कि मुकेश यादव विवाहित था एवं उसकी पत्नी के पेट में पांच माह का बच्चा है, अपने पति की सूचना पाकर मृतक की गर्भवती पत्नी की हालत खराब हो गई है जहां उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मृतक के परिजनों ने शव लेने से किया इंकार
इस घटना के पुलिस एवं जेल प्रशासन ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को शव सौंपना चाहती थी जबकि मृतक के परिजनों ने पुलिस एवं प्रशासन पर आरोप लगाते हुए शव लेने से इंकार कर दिया है.परिजनों का आरोप है कि लड़की बालिग थी जबकि पुलिस ने नाबालिग के रूप में मामला दर्ज कर लड़के को गलत फंसाया है. वहीं परिजनों ने जेल प्रशासन पर भी गंभीर आरोप लगाया है.वहीं मऊ पुलिस एवं जिला कारागार मऊ के लिए भी यह मामला सिरदर्द बन गया है.इस संबंध में मऊ के अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह ने बताया कि परिजनों से लगातार संपर्क किया जा रहा है ताकि वह शव को लेकर अंतिम संस्कार कर सके.
(मऊ जनपद से प्रवीण राय की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: Uttarakhand: 'गैर हिन्दुओं व रोहिंग्या की एंट्री मना है', केदारघाटी में लगे चेतावनी वाले पोस्टर, मचा हड़कंप
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)