UP News: सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) के खिलाफ बीते दिनों से शुरू हुआ बगावती सुर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. पहले पार्टी नेताओं ने बगावती रुख दिया और सुभासपा प्रमुख के ही समाज के गांवों में भी ऐसा ही देखने को मिल रहा है. अब ताजा मामला पूर्वांचल के मऊ का है. मऊ के एक गांव में ओम प्रकाश राजभर के खिलाफ पोस्टर लगे हुए हैं. पोस्टरों में लिखा हुआ है कि राजभर का बस्ती में आना मना है. इसका वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब वायरल हो रही हैं.


दरअसल, ये पोस्टर मऊ जिले के कोपागंज थाना के अंतर्गत लाखीपुर गांव में लगे हैं. बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में यहां सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर के कार्यकर्ताओं की बैठक होने वाली है. ओमप्रकाश राजभर के बेटे अरुण राजभर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं का सावधान यात्रा के निमित्त ये बैठक होनी है. इससे पहले ही गांवों में लगे ये पोस्टर सामने आए हैं. राजभर समाज के गांवों में जो पोस्टर लगे हैं, उनपर लिखा है, "ओम प्रकाश राजभर को राजभर बस्ती में आना मना है."



UP Politics: राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से अखिलेश यादव ने की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई बातचीत


कार्यकर्ताओं ने छोड़ी थी पार्टी
इससे पहले सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के 25 से अधिक पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने ओम प्रकाश राजभर की पार्टी को अलविदा कह दिया था. उन्होंने सुभासपा के झंडे और बैनर को जल प्रवाह करने की भी धमकी दी थी. पार्टी छोड़नेवाले कार्यकर्ताओं और नेताओं ने सामूहिक इस्तीफा देते हुए महेंद्र राजभर और डॉक्टर बलिराम राजभर को समर्थन देने का एलान किया था. 


इससे पहले भी गाजीपुर और मऊ में कई नेताओं ने महेंद्र राजभर के साथ पार्टी से इस्तीफा दिया था. उस दौरान उन्होंने सुभासपा प्रमुख पर कई गंभीर आरोप भी लगाए थे. बता दें कि इस साल उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव सुभासपा ने समाजवादी पार्टी से मिलकर लड़ा था. अनबन के बीच पिछले महीने दोनों दल अलग हो गए थे. 


ये भी पढ़ें-


UP Politics: RSS प्रमुख मोहन भागवत के मस्जिद दौरे पर मायावती ने कसा तंज, BJP से पूछा तीखा सवाल