UP News: मऊ (Mau) जिले के मधुबन (Madhuban) तहसील में एक शोक सभा में सम्मिलित होने पहुंचे ओमप्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने गुरुवार को राजनीति परिदृश्य पर चर्चा करते हुए एक बयान दिया है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश पहले कृषि प्रधान (Agriculture) राज्य हुआ करता था, आज जाति (Caste) प्रधान हो गया है. जातियों की बात करते सुभासपा प्रमुख ने कहा, 'आज उन्हें कोई बतावे की उत्तर प्रदेश के किसी थाना पुलिस (UP Police) चौकी में कोई राजभर है. अन्य जातियों का नाम लेते हुए कहा कि पुलिस वाला मिलता है?


दूसरी तरफ उन्होंने अपनी सुरक्षा मिलने पर बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री और गृह मंत्री समय तक मुख्यमंत्री और उच्चाधिकारियों को अपने ऊपर नौ बार हुए हमलों की शिकायत की थी. जिस पर कि उन्हें जांच के बाद यह सुरक्षा दी गई है. इसमें कोई दूसरी बात निकालना वह तो उसमें मैं क्या कर सकता हूं? 


UP Politics: सपा नेता उदयवीर सिंह ने गिनाए आजम खान पर 'एहसान'! अब बेटे ने दिया करारा जवाब


रामगोपाल यादव पर कही ये बात
सुभासपा प्रमुख ने कुटिल मुस्कान देते हुए कहा कि अखिलेश यादवल के चाचा डॉक्टर रामगोपाल भी योगी आदित्यनाथ से अपने काम के सिलसिले में मिलने गए थे, अब कोई बाल की खाल निकाल ले तो मैं क्या कर सकता हूं? इससे पहले ओपी राजभर के बेटे अरुण राजभर ने भी दोनों की मुलाकात पर बयान दिया था. 


तब उन्होंने कहा था, "शिवपाल यादव ने एकदम सही बात कही. जब आंच आपके परिवार तक पहुंचती है तो आप चिल्लाने लगते हैं लेकिन आजम खान दो साल से अधिक समय जेल में रहे तो क्या प्रोफेसर रामगोपाल उनसे मिलने की हिम्मत जुटा पाए? कभी अखिलेश यादव ने जेल जाने की हिम्मत की है?"


ये भी पढ़ें-


UP Electricity New Rate: यूपी में कम हो जाएगा बिजली का बिल, आज से लागू हुई नई दरें