मऊ: स्कूल जा रही छात्रा को उठा ले गए बदमाश, रेप कर रास्ते पर छोड़ा, अब फरार
UP Crime News: पीड़िता की मां के अनुसार यह घटना 7 सितंबर की है. उनके द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर तीनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर हो चुकी है और पुलिस का जांच कर रही है.
![मऊ: स्कूल जा रही छात्रा को उठा ले गए बदमाश, रेप कर रास्ते पर छोड़ा, अब फरार Mau Miscreants abducted girl going to school raped her and left her on the road ann मऊ: स्कूल जा रही छात्रा को उठा ले गए बदमाश, रेप कर रास्ते पर छोड़ा, अब फरार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/10/e717598e3d8546985d9f2321efa042771725955533293899_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Crime News: जनपद मऊ के थाना रामपुर बेलौली में स्कूल जा रही एक छात्रा से तीन युवकों द्वारा दुराचार करने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में पुलिस तीन आरोपियों पर मुकदमा कर पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया है. वहीं पिड़िता की मां ने कहा कि स्कूल छोड़ने के बहाने जबरदस्ती बाइक पर बैठाकर बंद कमरे में ले जाकर दुराचार किया गया है.
इस मामले में पीड़िता की मां ने पुलिस को दी गई तहरीर के माध्यम से बताया है कि उसकी बेटी को अरुण यादव नामक युवक ने अपने दो दोस्तों के सहयोग से एक कमरे में बंद कर उसके साथ दुराचार किया गया है. इस मामले में पीड़िता की मां ने पुलिस को लिखित तहरीर में जानकारी दी है कि दिनांक 7 सितंबर को उनकी बेटी सुबह 7 बजे गांधी नगर इंटर कालेज में पढ़ने के लिए स्कूल जा रही थी. तभी पहाड़ीपुर खिरिया के पास ग्राम छहतरा निवासी अरुण यादव, जो देवेंद्र यादव का बेटा है बाइक लेकर आया.
यूपी में इस मुद्दे पर एकजुट हुई BJP और BSP! राज्यसभा सांसद ने खुलकर किया मायावती का समर्थन
क्या बोलीं पीड़िता की मां
पीड़िता की मां ने बताया कि मेरी बेटी को स्कूल छोड़ने के नाम पर जबरदस्ती गाड़ी पर बैठाकर स्कूल की जगह किसी अन्य के कमरे में ले जाकर उसके साथ दुराचार किया. इसके बदा मेरी बेटी को डुमरी नामक स्थान पर छोड़कर फरार हो गए. पीड़िता की मां ने कहा है कि उक्त अरुण यादव के साथ उसके दो अन्य दोस्त हरिवंश यादव और अनिश यादव भी थे जो कमरे के बाहर पहरा दे रहे थे. इस घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है.
इस मामले में थाना प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि पीड़िता की मां ने तीन लोगों को आरोपी बनाया है. तहरीर के आधार पर तीनों युवकों के खिलाफ संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है और पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया है. बता दें कि घटना के बाद से आरोपी फरार हैं और पुलिस अभी तक उन्हें गिरफ्तार नहीं कर पाई है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)