UP News: मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के दोनो बेटों सदर विधायक अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) और  उमर अंसारी (Umar Ansari) के खिलाफ आचार संहिता का उल्लंघन करने के एक मामले में वारंट जारी किया गया है. दोनों पर विधानसभा चुनाव में भाषण के दौरान अधिकारियों के लिए आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल कर आचार संहिता का उल्लंघन (Model Code of Conduct) करने का आरोप है. 


अब्बास अंसारी पर कस रहा कानूनी शिकंजा


मऊ जिले के एमपी-एमएलए कोर्ट ने यह वारंट जारी किया है. एसीजीएम श्वेता चौधरी ने वारंट जारी करते हुए मामले की सुनवाई की तारीख 28 सितंबर तय की है. अब्बास अंसारी पर कानूनी शिकंजा कसता जा रहा है. इससे पहले लखनऊ में एमपी-एमएलए कोर्ट ने उसे अगस्त में भगोड़ा घोषित किया था. विधायक अब्बास की गिरफ्तारी के लिए जिलों में छापेमारी की गई थी लेकिन वह पुलिस के हाथ नहीं लग पाया और आखिरकार अदलात ने उसे भगोड़ा घोषित कर दिया.


Firozabad: दूध मांगने पर स्कूल की प्रिंसिपल ने कर दी छात्राओं की पिटाई, अब कार्रवाई की लटक रही तलवार


26 सितंबर तक कोर्ट में होना है पेश


यूपी पुलिस माफिया मुख्तार अंसारी और उसके पूरे परिवार पर कार्रवाई कर रही है. भगोड़ा घोषित किए जा चुके अब्बास को कोर्ट में पेश होने के लिए 26 सितंबर तक का वक्त दिया गया है और वह अगर कोर्ट में पेश नहीं होता तो फिर गाजीपुर में मौजूद उसके घर को कुर्क कर लिया जाएगा. अगस्त के आखिरी सप्ताह में गाजीपुर के मोहम्मदाबाद स्थित उसके आवास पर एक नोटिस चिपकाया गया था जिसमें यह लिखा गया था कि अगर वह अदालत के आदेशानुसार पेश नहीं होता तो कुर्की की कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें -


Azamgarh News: आजमगढ़ में भारी बारिश से नदी के किनारे बसे गांवों पर बाढ़ का खतरा, प्रशासन मुस्तैद