Mau: पत्नी से हुआ झगड़ा तो पति ने 100 फीट ऊंचे ताड़ के पेड़ को बना लिया आसरा, उतारने में पुलिस भी नाकाम
UP News: मऊ में रामप्रवेश नाम का व्यक्ति पत्नी की पिटाई से डरकर लगभग सौ फीट ऊंचे ताड़ के पेड़ पर चढ़कर एक महीने से रह रहा है. जिसके बाद अब गांव की महिलाओं में आक्रोश बना हुआ है.
Mau News: मऊ (Mau) के थाना कोपागंज के अंतर्गत बसारथपुर ग्रामसभा में एक रामप्रवेश नाम का व्यक्ति पत्नी की पिटाई से डरकर लगभग सौ फीट ऊंचे ताड़ के पेड़ पर चढ़कर एक महीने से रह रहा है. जिसकी वजह से गांव के लोगों में आक्रोश है. वहीं इसकी सूचना पुलिस को दी गई है. पुलिस मौके पर पहुंचकर उसका वीडियो बनाकर ले गई है. रामप्रवेश अभी भी ताड़ के पेड़ पर ही रह रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि जब उसे कोई समझाने या फिर से उतारने की कोशिश करता है तो वह पेड़ पर रखे ईट-पत्थरों से उन लोगों पर हमला कर देता है.
महिलाओं में बना हुआ है आक्रोश
इसी डर के चलते कोई पेड़ के नजदीक भी नहीं जा रहा है. घरवाले उसे भोजन, पानी आदि पेड़ पर रस्सी लटकाने पर उसमें बांध देते हैं और वह उसी पर अपना भोजन पानी लेता है. वहीं गांव के लोगों का कहना है कि यह देर रात उतर कर अपने अन्य क्रियाकलाप कर दोबारा पेड़ पर चढ़ जाता है. पेड़ की ऊंचाई और लोगों के घरों के आंगन में होने वाले महिलाओं के क्रियाकलाप व्यक्ति द्वारा देखे जाने की बात कह कर गांव के महिलाओं में आक्रोश व्याप्त है और उन्होंने उस व्यक्ति को पेड़ से जल्द से जल्द उतारने के लिए ग्राम प्रधान से शिकायत की है.
ग्राम प्रधान से की गई शिकायत
पेड़ पर चढ़े व्यक्ति के पिता विशूनराम का आरोप है कि उसकी बहू आए दिन उसके बेटे से झगड़ा करती है और मारपीट करती है. जिससे नाराज होकर उनका बेटा लगभग 1 महीने से पेड़ पर चढ़कर रह रहा है. उसके बहू और उसके बेटे का आए दिन झगड़ा होता रहता है और वह उसके बेटे के साथ मारपीट करती रहती है. पुलिस को इसकी सूचना दी गई है और वीडियो बनाकर ले गई है. वहीं बसारथपुर के ग्राम प्रधान दीपक का कहना है कि रामप्रवेश और उसके परिवार में किसी बात की अनबन चल रही है. जिसकी वजह से ताड़ के ऊपर चढ़ कर रह रहा है. गांव वालों ने कहा कि उसकी वजह से लोगों की निजता पर प्रभाव पड़ रहा है. जिससे कि कई महिलाओं ने उसकी शिकायत की है. इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी गई है. पुलिस ने मौके की वीडियो भी बना ली है.
ये भी पढ़ें:-
UP News: सीएम योगी आदित्यनाथ को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, भड़काऊ भाषण मामले में अब नहीं चलेगा मुकदमा
UP News: सीएम योगी के OSD की सड़क हादसे में मौत, पत्नी गंभीर रूप से घायल, मुख्यमंत्री ने जताया दुख