Mau News: मऊ (Mau) में अवैध तरीके से अर्जित संपत्तियों का चिन्हीकरण कर संबंधितों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है. इसी के चलते डीएम ने मुख्तार अंसारी के करीबी उमेश सिंह की 46 करोड़ 71 लाख की संपत्ति को कुर्क करने के आदेश दिए हैं. क्षेत्राधिकारी नगर धनंजय मिश्रा ने बताया कि जिला अधिकारी मऊ के आदेश पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. आरोपी उमेश सिंह का मुख्तार अंसारी से बेहद करीबी संबंध रहा है. पुलिस ने आरोपी उमेश सिंह के दोनों मकानों को जब्त कर लिया है.
क्या है पूरा मामला?
पुलिस ने बताया कि आरोपी उमेश सिंह और उसकी अपनी पत्नी शीला के नाम पर दो मंजिलें पक्के भवन को गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए कुर्क करने के आदेश जारी किए. कुर्क की गई जमीनों और उन पर निर्मित दो मंजिला पक्के मकानों का बाजार मूल्य लगभग 46 करोड़ 71 लाख है. आरोपी उमेश सिंह का मुख्तार अंसारी से बेहद करीबी संबंध रहा है.
करीब 46 करोड़ 76 लाख की संपत्ति कुर्क
आरोपी उमेश सिंह पुत्र स्वर्गीय रामवृक्ष सिंह के खिलाफ जनपद के विभिन्न थानों में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. आरोपी उमेश सिंह का मुख्तार अंसारी से बेहद करीबी संबंध रहा है. उमेश सिंह पुत्र स्वर्गीय रामबृक्ष सिंह निवासी अहिलाद, थाना सराय लखंसी के द्वारा मौजा भुजौटी स्थित जमीन और दो मंजिले मकान अवैध तरीके से अर्जित धन द्वारा तैयार किए गए थे. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों मकानों को जब्त कर लिया है. बता दें कि आरोपी उमेश सिंह के दोनों मकानों की कीमत 46 करोड़ 71 लाख बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें:-
Prayagraj: सीएम योगी के आदेश पर प्रयागराज में भी हुई जांच, फायर सेफ्टी उल्लंघन पर 40 होटलों को नोटिस