Viral Video: ये क्या! अपने आप चालू होकर दुकान में जा घुसी बस, सामने आया चौंकाने वाला वीडियो
UP News: मऊ में बस अपने आप चालू होकर सामने दुकान से जाकर टकराई जिसके बाद दो दुकानदार घायल हो गए है. मौके पर पहुंची पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है और जांच पड़ताल में जुट गई है.
Mau News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मऊ (Mau) में एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, शुक्रवार सुबह मऊ (Mau) से प्रयागराज (Prayagraj) जाने वाली बस स्टैंड पर खड़ी हुई थी तभी अचानक बस अपने आप चालू होकर सामने की जा दुकान में घुसी. इसके बाद लाखों का नुकसान हो गया है. साथ ही पूरे मामले का लाइव वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. यह रोडवेज बस कंडक्टर को अपने चपेट में लेते हुए आगे बढ़ गई लेकिन गनीमत रही कि रोडवेज कंडक्टर बाल-बाल बच गया.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, यह पूरा मामला मऊ जिला बस स्टेशन रोडवेज परिसर का है जहां पर शुक्रवार सुबह मऊ से प्रयागराज जा रही बस अचानक अपने आप चालू होकर सामने की जा दुकान में घुसी. वहीं चालू होने क बाद और दुकान में बस के घुसने का पूरा लाइव वीडियो सामने आया है. लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं कि कहीं न कहीं बस अपने आप चालू होने का मतलब है कि भूत-प्रेत का चक्कर है. यह रोडवेज बस अपने आप चालू होकर सामने दुकान से जाकर टकराई जिसके बाद 2 दुकानदार घायल हो गए है. इसी के साथ मौके पर पहुंची पुलिस ने बस को अपने कब्जे में ले लिया है और ड्राइवर को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है. वही लोगों द्वारा कयास लगाए जा रहे हैं कि ये भूत-प्रेत बाधा भी हो सकती है.
वायरल वीडियो- बस अपने आप चालू हो कर कंडक्टर को दबाते हुए जा घुसी दुकान में ! मऊ से प्रयागराज जा रही बस रोडवेज की गेट पर खड़ी हुई तभी अचानक अपने आप चालू होकर सामने की जा दुकान में घुसी जिसके बाद लाखों की नुकसान हो गया वहीं पूरे मामले की लाइव वीडियो सीसीटीवी में pic.twitter.com/TAFlwVOZQr
— kundan kumar singh/ कुंदन कुमार सिंह (@Knn24Singh) October 28, 2022
दुकानदार का लाखों का नुकसान
इसी के साथ पूरे मामले में रोडवेज एआरएम एसके सिंह ने बताया कि बस अपने आप चालू होकर दुकान में जा घुसी है और दुकान क्षतिग्रस्त हो गई है. वहीं पूरे मामले की पुलिस को जानकारी दे दी गई है. इसी के साथ दुकानदार महिला का कहना है कि ड्राइवर दुकान में जान-बुझकर घुसा है, बहुत नुकसान हो गया है और लापरवाही रोडवेज के चालक की है. इसी के साथपूरे मामले का लाइव वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है.
यह भी पढ़ें:- Note Photo Controversy: केजरीवाल के 'नोटों पर फोटो' वाले बयान पर मंत्री संजय निषाद का पलटवार