Mau News: मऊ जिले के डीएम के पास एक विवादित जमीन के पक्ष में कार्रवाई को लेकर दबाव ड़ालने के लिए ओएसडी कार्यालय का बताकर एक फर्जी कॉल आया है. डीएम को मोबाइल नंबर संदिग्ध लगा तो पूरे प्रकरण की जांच कराई गई पता चला कि जिस नंबर से फोन आया है. वह पूरी तरह से फर्जी है, शहर कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया. मुकदमा दर्ज होने के बाद कोतवाली पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई. मामला स्वाट टीम को दे दिया गया जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक संदिग्ध को उठा लिया.
क्या है पूरा मामला?
जिलाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि शुक्रवार को उनके राजकीय मोबाइल नंबर पर कॉल आया और फोन करने वाले ने अपने आप को एनकेएस चौहान आईएएस ओएसडी मुख्यमंत्री बताकर पुष्कर यादव भटौली तहसील घोसी से संबंधित भूमि विवाद में पुष्कर यादव के पक्ष में कार्रवाई करने के लिए दबाव बनाया गया. डीएम ने खुद ही ओएसडी मुख्यमंत्री के कार्यालय में की. फोन करके बात करने पर पती चला कि यह तो उनका मोबाइल नंबर है न ही उन्होंने मऊ के जिलाधिकारी अरुण कुमार से कोई जमीनी मामले में बातचीत की है.
बीजेपी युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष हिरासत में
इसके बाद संदिग्ध व्यक्ति बीजेपी युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष पुष्कर यादव को उठाया गया तो वह पुलिस को देखते ही बेहोश हो गया. जिसके बाद पुलिस ने उसे लाकर जिला अस्पताल के आकस्मिक विभाग में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है. मंडल अध्यक्ष पुष्कर यादव ने बताया कि वह चक्कर खाकर गिर गया था. जिसके बाद पुलिस ने लाकर उसे भर्ती कराया है. साथ ही जब उनसे पूछा गया कि क्या उसने किसी को फोन किया है या जिलाधिकारी को फोन करके धमकाया है? ऐसे में उसने कहा कि आपसे किसने कहा. मामला सत्ताधारी पक्ष से जुड़ा होने के कारण पुलिस सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर इस मामले पर कुछ बोलने से बच रही है.
ये भी पढ़ें:-