Mau News: मऊ (Mau) जिले के थाना रानीपुर के अंतर्गत पडरी ग्राम सभा में दबंगों ने एक लड़की के एक तरफा आशिकी में विरोध करने पर उसके 4 घरवालों को बुरी तरह से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. वहीं एक युवक की हत्या कर मौके से फरार हो गए. दरअसल, यह पूरा मामला थाना रानीपुर के अंतर्गत पडरी ग्राम सभा का है जहां पर श्यामा नाम के एक अधेड़ आशिक अपने ही गांव की सुमन नाम की लड़की पर बुरी नजर रखता था और जब उसकी शादी तय हो गई तो उसकी शादी को रुकवाने के लिए तरह-तरह के कार्य करता था. इसका विरोध करने पर आरोपी ने अपने रिश्तेदारों और घरवालों के साथ लड़की के घर में घुसकर छेड़खानी की और उनके घर वालों को हसिया और धारदार हथियार से घायल कर दिया.
क्या है पूरा मामला?
इस घटना में सुमन के चाचा के 25 वर्षीय लड़के अजीत (बीडीसी नौसौपुर) की मौके पर ही मौत हो गई. इन घायलों में एक मनोज रानीपुर ब्लॉक बीडीसी सदस्य है जो उसी गांव का रहने वाला है. पुलिस ने मामला संज्ञान में आते ही जांच शुरू कर दी है. वहीं सुमन ने बताया कि गांव का एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति जो 3 बच्चों का बाप है वह काफी समय से उस पर बुरी नजर रखता है. अपनी इज्जत के ख्याल से उसका किसी ने विरोध नहीं किया. जब उसकी शादी तय हो गई तो आरोपी श्यामा ने उसके घर वालों और ससुराल वालों को तरह-तरह से परेशान करना शुरू कर दिया.
चाचा के लड़के की कर दी हत्या
सुमन ने बताया कि आरोपी व्यक्ति ने उसके नाम का हाथ पर टैटू लिखवा लिया था, जिसका उसकी पत्नी ने विरोध कर उसे मिटवा दिया. उसकी इस सनक के चलते हम लोग काफी डरे हुए थे. हम लोग अपनी इज्जत के ख्याल से पुलिस वालों के पास नहीं जाते थे. श्यामा और उसके परिवार वाले ऐसे ही गांव की अन्य दो लड़कियों के साथ ऐसी घटना कर चुके थे जिसमें उन्होंने माफी मांग कर और पुलिस वालों को पैसे देकर किसी तरह से अपना पीछा छुड़ाया था, लेकिन आज उन्होंने हमारे घर पर चढ़कर मारपीट शुरू कर दी और चाचा के लड़के को खींचकर लेकर चले गए और उसे मार दिया्. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे ने भी सदर जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना और सख्त से सख्त कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए. वहीं बताया कि इसमें एक की मौत हो गई है और कई लोग घायल हुए हैं.
यह भी पढ़ें:-