Mau News: माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) को अपने अस्पताल के लेटर पैड पर एंबुलेंस देने वाली मऊ (Mau) जिले की महिला डॉक्टर अलका राय के खिलाफ गैंगस्टर के तहत अस्पताल को कुर्क करने की कार्रवाई की गई है, जिसके बाद हड़कंप मच गया है. गौरतलब है कि पंजाब में मुख्तार अंसारी को लेने गई यूपी के बाराबंकी जिले के नंबर की एक एंबुलेंस उस समय सुर्खियों में आ गई जब पता चला कि उनको रोपड़ जेल से लाने और ले जाने के लिए एक यूपी नंबर की एंबुलेंस सक्रिय है.


क्या है पूरा मामला? 
छानबीन करने पर पता चला कि एंबुलेंस वह बाराबंकी से डॉ अलका राय के नाम पर ली गई है जिसमें कि और अधिक गहराई पर छानबीन करने पर पता चला कि यह मऊ जिले की श्याम संजीवनी हॉस्पिटल को संचालित करने वाली डॉक्टर अलका राय की एंबुलेंस है. इस मामले में मुख्तार अंसारी समेत आधा दर्जन से ऊपर लोग जेल गए थे, जिसमें सभी पर गैंगस्टर की कार्रवाई हुई फिलहाल डॉक्टर अलका राय और उनके साथी डॉक्टर एसएन राय जमानत पर हैं.


यह भी पढ़ें;- Ankita Bhandari Murder Case: क्या अंकिता हत्याकांड में मिले सबूत और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नहीं है कोई अंतर? SIT प्रभारी ने किया बड़ा खुलासा


अस्पताल को कुर्क करने की कार्रवाई
बता दें कि पंजाब में मुख्तार अंसारी को लेने गई यूपी के बाराबंकी जिले के नंबर की एक एंबुलेंस उस समय चर्चा में आ गई जब पता चला कि माफिया मुख्तार अंसारी को  रोपड़ जेल से लाने और ले जाने के लिए एक यूपी नंबर की एंबुलेंस सक्रिय है. जिसके बाद पता चला कि यह एंबुलेंस किसी और ने नहीं बल्कि बाराबंकी से डॉ अलका राय के नाम पर ली गई है. अब इस पर कार्रवाई करते हुए महिला डॉक्टर अलका राय के खिलाफ गैंगस्टर के तहत अस्पताल को कुर्क करने की कार्रवाई की गई है.


यह भी पढ़ें;-  UP News: सीएम योगी का धार्मिक आयोजनों को लेकर सख्त निर्देश, आयोजक समितियों से भी की एक अपील