(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
गैंगस्टर Mukhtar Ansari की बढ़ी मुश्किलें, पत्नी और सालों समेत अब्बास अंसारी भगोड़ा घोषित, नहीं हुए पेश तो होगी ये कार्रवाई
UP News: गैंगस्टर मुख्तार अंसारी की पत्नी अफ्शा और उसके सालों सरजील और अनवर शहजाद के साथ अब विधायक बेटे अब्बास अंसारी को भी कोर्ट ने भगोड़ा घोषित कर दिया है.
Mau News: गैंगस्टर मुख्तार अंसारी की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है. मुख्तार अंसारी इस वक्त बांदा जेल में बंद है. दरअसल, मुख्तार अंसारी की पत्नी और उनके विधायक बेटे अंसारी को एसपी मऊ ने पुलिस के समक्ष उपस्थित नहीं होने पर भगोड़ा घोषित किया है. इसी के साथ गैंगस्टर के सालों को भी भगोड़ा घोषित किया गया है . उन्होंने कहा कि यह चेतावनी दी जाती है कि जल्द से जल्द अपने आप को कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत करें, अन्यथा नियमानुसार कठोरता पूर्वक कार्रवाई की जाएगी.
क्या है पूरा मामला?
कोर्ट ने गैंगस्टर की पत्नी अफ्शा और सालों सरजील और अनवर शहजाद को भगोड़ा घोषित कर दिया है. प्रशासन एब इनके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई करने जा रहा है. बता दें कि मऊ के दक्षिणटोला की अनुसूचित जाति के लोगों की अवैध जमीन पर गोदाम बनाने को लेकर तीनों लोग फरार चल रहे हैं. जिसके बाद इन तीनों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. जिसके बाद वारंट जारी किया गया लेकिन इन्होंने आत्मसमर्पण नहीं किया. पुलिस ने तीनों आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी की और नोटिस चस्पा किया.
1 महीने के अंदर होना होगा पेश
एसपी अविनाश पांडेय ने बताया कि अगर एक महीने के अंदर तीनों कोर्ट में पेश नहीं हुए तो उनके द्वारा तीनों की सारी संपत्ति को कुर्क कर लिया जाएगा. साथ ही लाइसेंस के दुरुपयोग को लेकर पुलिस ने सोमवार को मुख्तार अंसारी के बेटे विधायक अब्बास अंसारी की तलाश में मऊ, लखनऊ, गाजीपुर और दिल्ली में भी छापेमारी की.
ये भी पढ़ें:-
UP Madarsa Board Result 2022: उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड का रिजल्ट जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक