Mau News: भड़काऊ पोस्ट के मामले में पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज, पुलिस ने नबालिगों को चेतावनी देकर छोड़ा
UP News: यपी के मऊ जिले में पुलिस ने आपत्तिजनक पोस्टर को सोशल मीडिया पर वायरल और शेयर करने के आरोप में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. नाबालिक बच्चों को चेतावनी देकर परिजनों को सौंप दिया.
![Mau News: भड़काऊ पोस्ट के मामले में पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज, पुलिस ने नबालिगों को चेतावनी देकर छोड़ा Mau news police filed a case against 5 people, left the minors with a warning ANN Mau News: भड़काऊ पोस्ट के मामले में पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज, पुलिस ने नबालिगों को चेतावनी देकर छोड़ा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/11/7d6e3b4fced5e2ad24f31890382b44e6_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mau News: उत्तर प्रदेश (Uttar pradesh) के मऊ जनपद में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. इन लोगों को आपत्तिजनक पोस्टर और भ्रामक पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल और शेयर करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. भड़काऊ पोस्ट करने के 72 घंटे के अंदर पुलिस ने बड़ी कर्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया. पुलिस ने इस आरोप में करीब दर्जन भर नाबालिग बच्चों पर भी कार्रवाई की है.
नाबालिक बच्चों को छोड़ा
नाबालिक बच्चों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आईपीसी की धारा 149 के तहत नोटिस देकर परिजनों को सौंप दिया. पुलिस ने इन नाबालिक बच्चों के माता-पिता को बुलाकर भविष्य में सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्टर वायरल करते हुये पाये जाने पर कड़ी कानूनी कार्रवायी की चेतावनी दी. पुलिस के अनुसार इस आपत्तिजनक पोस्टर को फारवर्ड और शेयर करने में शामिल लोगों की पुलिस पहचान कर रही है, और लगातार कार्रवाई कर रही है.
सोशल मीडिया पर पुलिस की निगरानी
अधिकारी धनंजय कुमार मिश्रा के अनुसार पुलिस के द्वारा लगातार सोशल मीडिया पर निगरानी रखी जा रही है और भड़काऊ पोस्ट और भ्रामक खबर शेयर करने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ऐसी घटना को अंजाम देने वालों पर लगातार नजर बनाए रखी है और उन्हें गिरफ्तार कर कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)