Mau News: सुभासपा के बागियों ने शीतल माता धाम में किया दर्शन, कहा- राजभर के खिलाफ आवाज बुलंद करेंगे
मऊ जिले के सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के बागी नेताओं ने मंदिर पहुंचकर दर्शन किया. इन्होंने बैनर पोस्टर माता के चरणों में चढ़ा कर ओमप्रकाश राजभर के खिलाफ आशीर्वाद मांगा.
Mau: मऊ जिले के सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के बागी नेताओं ने मंदिर पहुंचकर दर्शन किया. इन नेताओं ने अपने सभी पूर्व में पार्टी छोड़ चुके पदाधिकारियों के साथ मऊ जिले के थाना दक्षिण टोला स्थित शीतला माता धाम पर पहुंचकर अपने पार्टी के झंडे बैनर आदि लगाने से पहले माता के दरबार में आशीर्वाद लिया. इन्होंने बैनर पोस्टर माता के चरणों में चढ़ा कर ओमप्रकाश राजभर के खिलाफ आशीर्वाद मांगा.
इस मौके पर उन्होंने कहा कि ओमप्रकाश राजभर जिस मुद्दों से भटक गए हैं, हम लोगों को आगे बढ़ाने के लिए आशीर्वाद मांगने आए हैं. हमें इतनी शक्ति मिले कि अति दलित पिछड़ों की आवाज को बुलंद कर सकें.
वही ओमप्रकाश राजभर के खिलाफ पार्टी गठन से पहले बागी नेताओं ने माता रानी के दरबार में पहुंचकर अपने कार्यकर्ताओं के साथ दर्शन किया. मंदिर में ओमप्रकाश की लड़ाई को धार देने के लिए आशीर्वाद मांगा. वही बैनर पोस्टर लगाने से पहले उसे माता रानी को चढ़ाया गया और कार्यकर्ताओं के लिए आशीर्वाद मांगा गया.
राजभर की सावधान यात्रा
इससे पहले सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) ने जातिवार जनगणना की मांग उठाते हुए अपने सहयोगी दलों को साथ लेकर सोमवार को सावधान यात्रा शुरू की जो उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों से गुजरते हुए एक माह बाद 27 अक्टूबर को बिहार के पटना पहुंचेगी.
पटना में पार्टी सावधान महारैली का आयोजन करेगी. सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने पार्क रोड स्थित विधायक निवास से सावधान यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
इस दौरान उन्होंने कहा कि हम इस यात्रा के जरिये लोगों को सावधान करना चाहते हैं कि जब तक प्रदेश में जातिवार जनगणना नहीं होगी तब तक हक और हिस्सा नहीं मिलेगा. जातिवार जनगणना कराकर जिसकी जितनी संख्या हो, उसको उतना हिस्सा दिलाने के लिए हम जनता के बीच जा रहे हैं.
राजभर ने समाजवादी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि जब लोग सत्ता में रहते हैं तब जातिवार जनगणना नहीं कराना चाहते और सत्ता से बाहर होने के बाद जातिवार जनगणना का ढोल पीटते हैं.
ये भी पढ़ें