Mau News: ओपी राजभर का आरोप, कहा- सपा के इशारे पर मेरी पार्टी को तोड़ा जा रहा
UP Politics: उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के थाना सराय लखंसी के अंतर्गत राघव पट्टी, ताजोपुर ग्राम सभा में ओमप्रकाश राजभर अपने पार्टी के डैमेज कंट्रोल की कोशिश में कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे.
![Mau News: ओपी राजभर का आरोप, कहा- सपा के इशारे पर मेरी पार्टी को तोड़ा जा रहा Mau Om Prakash Rajbhar allegation said his party is being broken by Samajwadi Party ann Mau News: ओपी राजभर का आरोप, कहा- सपा के इशारे पर मेरी पार्टी को तोड़ा जा रहा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/12/0bde50d7c58918a0021ba63f98c2d84e1662993012679122_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Om Prakash Rajbhar News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मऊ (Mau) जिले के थाना सराय लखंसी के अंतर्गत राघव पट्टी, ताजोपुर ग्राम सभा में ओमप्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) अपने पार्टी के डैमेज कंट्रोल की कोशिश में कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे. वहां पहुंचकर उन्होंने यह संदेश देने की कोशिश है कि "आल इज वेल" है. अनिल राजभर (Anil Rajbhar) के बयान पर ओमप्रकाश राजभर ने पलटवार करते हुए कहा कि कहना आसान होता है करना कठिन होता है. उन्होंने अपने विधायकों को कहा कि चले जाएं. उनके अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर वाले बयान पर उन्होंने कहा कि ले जाओ "असल मां-बाप का पैदा हो तो गिरवा दो."
कहा- राजीव राय उनकी पार्टी तोड़ रहे
ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि अखिलेश यादव के नवरत्नों में से एक रतन, एक राय साहब हैं जो कि उनकी पार्टी को तोड़ रहे हैं. राजीव राय ने उनके बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि ओमप्रकाश राजभर केवल राजभरों की बात करते हैं. उन्होंने कहा कि जब उनके ही क्षेत्र के राजभर लोग विदेशों में फंसे थे और उन से मदद मांगने गए थे उस समय वह बीजेपी सरकार के मंत्री थे. उन लोगों को राजभर ने राजीव राय के पास भेज दिया था. राजीव राय ने बताया कि ओमप्रकाश राजभर के चुनाव में ओमप्रकाश के निवेदन पर मैंने उनके विधानसभा चुनाव में जिन–जिन बूथों पर प्रचार किया उन बूथों पर ओमप्रकाश राजभर विजयी हुए.
समाजवादी पार्टी पर लगाया ये आरोप
ओमप्रकाश राजभर ने बताया कि हम पहली बार जब पार्टी बनाए थे तो इसी गांव में आए थे जब राजभर और हरिजन बिरादरी में मारपीट हुई थी. उस समय मायावती की सरकार थी. उन्होंन कहा कि जब कोई अच्छा काम करता है तो उसका विरोध होता है. रूठे हुए नेताओं से बात करने और मनाने पर ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि हम लोगों ने कई बार उन्हें मनाने के लिए कोशिश की लेकिन वह लोग पार्टी को तोड़ना चाहते हैं.
इस बार ओमप्रकाश राजभर के तेवर समाजवादी पार्टी को लेकर बदले-बदले से नजर आए. ओपी राजभर ने समाजवादी पार्टी का नाम लिए बिना कहा कि वह लोग जब सत्ता में होते हैं तो जातीय जनगणना की बात नहीं करते हैं. आरक्षण की बात नहीं करते हैं. दबे कुचले शोषित वंचितओं की बात नहीं करते. ओपी राजभर ने आरोपी लगाया कि पार्टी में टूट-फूट का 100 फीसदी जो भी कार्य हो रहा है वह समाजवादी पार्टी के इशारे पर हो रहा है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)