Mau News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की समाजवादी पार्टी (SP) और भारतीय सुहेलदेव समाज पार्टी के बीच की दरार लगातार बढ़ती ही जा रही हैं. वहीं सुहेलदेव पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर (Omprakash Rajbhar) ने एक बार फिर मऊ के कार्यकर्ता सम्मेलन में अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ने कल राष्ट्रपति चुनाव को लेकर एक प्रेस वार्ता की. जिसमें उन्होंने हमारी पार्टी को ना ही फोन किया और ना ही बुलाया. हमारे पार्टी के विधायक लखनऊ में उनके फोन का इंतजार करते रहे. वहीं गठबंधन पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि, हमारा गठबंधन सपा से है, लेकिन अब अखिलेश यादव को विचार करना है कि वो ये गठबंधन रखेंगे या नहीं रखेंगे.


हमारी तरफ से कोई विवाद नहीं - राजभर


ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि, हमारे राष्ट्रीय कमेटी के जो लोग हैं उनसे विचार-विमर्श करके हम 12 तारीख को ये तय करेंगे कि, हमारा वोट किसको दिया जाएगा. इस दौरान ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि हम लोग गठबंधन में हैं और रहेंगे. अखिलेश जी चाहे तो हम लोगों को निकाल सकते हैं ये पूरी तरह से उनकी मर्जी है, लेकिन हम लोगों के तरफ से कोई विवाद नहीं है. ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि, मैंने शिवपाल चाचा से भी बात की थी कि, आप बैठक में क्यों नहीं आए तो उन्होंने कहा कि, हमें बुलाया ही नहीं गया, तो हम लोग क्यों आए. उन्होंने कहा कि जो हमें बताएगा, हम वहां जाएंगे. उन्हें हमारी वोट की जरूरत नहीं है.


UP Politics: समाजवादी पार्टी को लगा बड़ा झटका, यूपी विधान परिषद में गंवाया नेता प्रतिपक्ष का पद


चुनाव में डटा रहा था सुभासपा का कमांडर


वहीं जब ओमप्रकाश राजभर से सवाल किया गया कि लगातार आपको इग्नोर किया जा रहा है तो ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि पहले 18 को चुनाव बीत जाए इसके बाद बताते हैं. इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि भाजपा एक नंबर पर और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी दो नंबर पर और समाजवादी पार्टी इस नंबर पर है तो ही ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि, भारतीय जनता पार्टी के बाद धरातल पर कोई काम कर रहा है तो सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी काम कर रही है. वहीं ओमप्रकाश राजभर से पूछा गया कि आजमगढ़ में उपचुनाव में आप डटे रहे और और समाजवादी पार्टी का कमांडर गायब था. तो  उन्होंने कहा कि, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी का कमांडर डटा था और समाजवादी पार्टी का कमांडर गायब था.


UP Govt ने Noida Authority के मैनेजर को भ्रष्टाचार मामले में किया सस्पेंड, करीबियों को फायदा पहुंचाने का आरोप