UP News: सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर (OP Rajbhar) महिला सम्मेलन की तैयारी का जायजा लेने मऊ (Mau) पहुंचे. यहां उन्होंने बातों-बातों में बीजेपी के साथ जाने के संकेत दिए वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) पर भी तंज कसा. राजभर ने कहा कि दोनों एक हो गए हैं लेकिन कब तक साथ टिके रहते हैं यह भी देखना होगा. मऊ में 18 दिसंबर को सुभासपा महिला महासम्मेलन कराने जा रही है.
राजभर ने चाचा-भतीजे की एकजुटता पर कहा, ' अभी रोज सुन रहे हैं कि बड़ी जिम्मेदारी दी जाएगी, बड़ी जिम्मेदारी दी जाएगी. कब तक जिम्मेदारी दी जाएगी भगवान मालिक है.' ओम प्रकाश राजभर से पूछा गया कि आप के मोर्चे में शिवपाल यादव भी शामिल थे अब नहीं है तो उन्होंने कहा, 'अब तलाक मिल गया तो वहां से तलाक अब कबूल कर लिया तो खत्म हो गया ना.' मोर्चे की बात राजभर ने कहा कि शिवपाल से हमारी दोस्ती है. उनके पास 18-19 दिसंबर को जाएंगे और उनसे बात करेंगे. राजभर से जब पूछा गया कि क्या वह बीजेपी के साथ कभी नहीं जाएंगे ? इस पर उन्होंने कहा कि राजनीति में कोई कसम नहीं खाता, यूपी में सपा-बसपा गठबंधन भी संभव हुआ. राजनीति में नेता कब क्या बोल देंगे कुछ पता नहीं होता.
सपा पर सुभासपा का हमला जारी
2022 विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से ओपी राजभर सपा पर हमलावर हैं. हाल यह था कि उनके हमले के कारण सपा ने उनसे दूरी बरत ली. उधर, हाल ही में संपन्न उपचुनावों के बाद भी राजभर तीखे शब्द इस्तेमाल कर रहे हैं. तीन दिन पहले ही राजभर ने यह दावा किया था कि सपा को सत्ता में आने के लिए 10 साल का इंतजार करना पड़ेगा. उन्होंने कहा था, 'समाजवादी पार्टी से लोग नफरत करते हैं. नाराजगी होती तो लोग मान भी जाते. उनके जो रवैए रहे हैं, उससे पूरा प्रदेश अवगत हो चुका है. हम तो कह रहे हैं कि उन्हें अभी सत्ता में आने के लिए कम से कम 10 साल तक इंतजार करना पड़ेगा.'
ये भी पढ़ें -
Watch: लखनऊ की सड़कों पर खुलेआम गुंडागर्दी, 3 लड़कियों को छेड़ उनकी कार पर फेंकी शराब की बोतलें