Mau News: अवैध असलहा फैक्ट्री संचालकों पर पुलिस का शिकंजा, 56 लाख रुपये की कीमत का मकान किया कुर्क
Mau Crime News: जिला अधिकारी अरुण कुमार के आदेश पर क्षेत्राधिकारी नगर धनंजय मिश्रा और उप जिलाधिकारी सदर आनंद कनौजिया भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे.
![Mau News: अवैध असलहा फैक्ट्री संचालकों पर पुलिस का शिकंजा, 56 लाख रुपये की कीमत का मकान किया कुर्क Mau Police Action illegal firearms factory And Attached a house worth Rs 56 lakh ANN Mau News: अवैध असलहा फैक्ट्री संचालकों पर पुलिस का शिकंजा, 56 लाख रुपये की कीमत का मकान किया कुर्क](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/29/10ca72a36a39773bac5d4d19116ebb151682766941781649_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mau Latest News: यूपी के मऊ जनपद में अवैध असलहा फैक्ट्री संचालकों के मकान को जिला अधिकारी के आदेश पर शुक्रवार को कुर्क कर लिया गया. शबनम बानों पर पूर्व में अवैध असलहा फैक्ट्री के संचालन का आरोप लगा था. अब इस संबंध में रिपोर्ट मिलने के बाद जिला अधिकारी ने शबनम बानो के मकान को गैंगस्टर एक्ट 14(1) के अंतर्गत कुर्क करने का आदेश जारी किया. इस मकान की कीमत लगभग 56 लाख रुपये बताई जा रही है.
जिला अधिकारी अरुण कुमार के आदेश पर क्षेत्राधिकारी नगर धनंजय मिश्रा और उप जिलाधिकारी सदर आनंद कनौजिया भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. इसके बाद उस मकान को 14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क की कार्रावई शुरू कर दी गई. इस दौरान स्थानीय लोगों की भारी भीड़ लग गई. मौके पर डुगडुगी बजाकर शबनम बानो के मकान को कुर्क करने का ऐलान किया गया.
56 लाख रुपये बताई जा रही है कीमत
कार्यवाही के दौरान क्षेत्राधिकारी नगर धनंजय मिश्रा ने बताया कि जिला अधिकारी के आदेश पर 14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्की का आदेश हुआ था. उसी क्रम में थाना सराय लखंसी क्षेत्र अंतर्गत छोटी रहजनियां स्थित शबनम बानो के 28 कड़ी में निर्मित मकान को कुर्क किया गया. आरोप है कि इन्होंने अपराध से धन अर्जित कर संपत्ति का निर्माण किया था. इसकी कीमत लगभग 56 लाख रुपये बताई जा रही है. उन्होंने आगे बताया कि मौके पर उप जिला अधिकारी सदर के साथ दो थानों की फोर्स की मौजूदगी में कुर्की की कार्रवाई की गई है. इसके साथ आगे और भी कुर्की के आदेश है जिनके अनुपालन में कुर्की की कार्यवाही की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः Watch: आजम खान का छलका दर्द, बोले- "क्या चाहते तो मुझसे... कोई आए कनपटी पर गोली मारके चला जाए'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)