Mau News: आलीशान मकान में चल रही थी अवैध असलहा फैक्ट्री, पुलिस ने 30 लाख की संपत्ति को किया कुर्क
Mau Police: क्षेत्राधिकारी धनंजय कुमार मिश्रा ने बताया कि आरोपी शबाना खातून अवैध असलहा फैक्ट्री का कारोबार करती थी और उसका पति मुंगेर जिले से अवैध असलहा मंगाकर बनवाने का काम करता था.
![Mau News: आलीशान मकान में चल रही थी अवैध असलहा फैक्ट्री, पुलिस ने 30 लाख की संपत्ति को किया कुर्क Mau Police Busted Illegal Arms factory and attached property worth 30 lakhs ANN Mau News: आलीशान मकान में चल रही थी अवैध असलहा फैक्ट्री, पुलिस ने 30 लाख की संपत्ति को किया कुर्क](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/24/55dfa52ec31bd067fcc1af4f101dc6011677248267602448_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mau News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मऊ (Mau) के दक्षिण टोला थाना क्षेत्र के प्यारेपूरा में गैंगस्टर एक्ट के तहत अवैध असलहा फैक्ट्री की मालिक शबाना परवीन के अवैध साम्राज्य को पुलिस ने कुर्क कर दिया है. अवैध तरीके से अर्जित की गई 30 लाख की संपत्ति को पुलिस कुर्क कर दिया है, जिसमें मुंगेर की अवैध फैक्ट्री संचालित की जा रही थी और कुछ दिनों पहले पुलिस ने रेड मारकर ढाई सौ पिस्टल और टूटे-फूटे पिस्टल के औजार भी जब्त किए थे. पुलिस ने आलीशान मकान के तहखाने से असलहा बनाने वाली मशीन और उपकरण जब्त किए थे.
मऊ जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर गैंगस्टर एक्ट के तहत असलहा कारोबारी के मकान और जमीन पर पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई की है. यहां पर अवैध तरीके से अर्जित संपत्ति बनाई गई थी जिसके बाद जिलाधिकारी के आदेश पर कुर्की की कार्रवाई की गई है. साथ ही दक्षिण टोला थाना क्षेत्र के प्यारे पूरा मोहल्ले में रहने वाली आरोपी शबाना खातून की संपत्ति को पुलिस ने कुर्क कर दिया है.
पुलिस ने 30 लाख की संपत्ति को किया जब्त
पूरे मामले में क्षेत्राधिकारी धनंजय कुमार मिश्रा ने बताया कि शबाना खातून दक्षिण टोला थाना क्षेत्र के प्यारे पूरा में अवैध असलहा फैक्ट्री का कारोबार करती थी और उसके पति द्वारा मुंगेर जिले से अवैध असलहा मंगाकर बनाने का काम किया जाता था. वहीं पुलिस ने आलीशान मकान के तहखाने से असलहा बनाने वाली मशीन और उपकरण जब्त किए थे. साथ ही अवैध तरीके से असलहा फैक्ट्री संचालित की जा रही थी. मऊ पुलिस ने इस मकान से ढाई सौ पिस्टल बरामद की थी. इसी के चलते गुरुवार को जिलाधिकारी के आदेश पर करीब 30 लाख रुपए की संपत्ति को कुर्क किया गया है.
यह भी पढ़ें:-
Dehradun News: 'ऐसा ऑफर अब आएगा ही नहीं', भगत सिंह कोश्यारी ने CM बनने की संभावनाओं पर तोड़ी चुप्पी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)