Mau News: मरीजों से पर्ची लेकर बाहर से दवाई खरीदने का बनाते थे दबाव, पुलिस ने दो दलाल किए गिरफ्तार
Mau Police: सीओ धनंजय कुमार मिश्रा ने बताया कि यह मामला मऊ जिला अस्पताल का है, जहां पर ये दलाल गरीब और बुजुर्ग मरीजों को आए दिन परेशान करते थे और बाहर से दवाई खरीदने का दबाव बनाते थे.
Mau News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मऊ (Mau) के जिला अस्पताल में पुलिस ने दो दलालों को पकड़ा है. दलालों पर आरोप है कि वो मरीजों से पर्ची लेकर उन्हें दवाई बाहर से दिलाने का काम कर रहे थे और सरकारी दवा का लाभ नहीं लेने दे रहे थे, जिसके बाद शिकायत पर दो दलालों को पुलिस ने धर दबोचा. एक आरोपी का नाम सूरज यादव और दूसरा मुनीर यादव है. चौकी इंचार्ज सरफराज खान ने दोनों लोगों को पकड़कर पहले थाने भेजा और अब आगे की कार्रवाई करके इन्हें जेल भेजने का काम किया जा रहा है.
आरोपी आए दिन जिला अस्पताल में मरीजों को परेशान करते थे और उन्हें बाहर के मेडिकल स्टोर से दवा दिलवा देते थे जिसकी शिकायत आए दिन पुलिस और जिला प्रशासन को की जा रही थी. अब पुलिस ने एक्टिव होकर तलाशी के बाद उन्हें धर दबोचा. डॉक्टर के चेंबर से मरीज जैसे ही पर्ची लिखकर देता था तो दलाल उनसे पर्ची लेकर बाहर की दवाएं दिलाने के लिए दबाव बनाते थे.
क्या है पूरा मामला?
जिला अस्पताल दलालों का अड्डा बन चुका था और आए दिन मरीज इनसे परेशान रहते थे , जिसकी शिकायत लगातार पुलिस को की जा रही थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही थी. इसके बाद अब दो दलालों को पुलिस ने पकड़ कर जेल भेजने का काम किया है. पूरे मामले में सीओ धनंजय कुमार मिश्रा ने बताया कि सराय लखंसी थाना क्षेत्र के मऊ जिला अस्पताल का है जहां पर गरीब और बुजुर्ग मरीजों को आए दिन परेशान करते थे. इनकी शिकायत लगातार मिलती थी, चौकी इंचार्ज सरफराज खान दो लोगों को पकड़कर थाने ले गए और आगे की कार्रवाई करके इन्हें जेल भेजने का काम किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें:-
UP Politics: 'भगवान सबके हैं वह भगवान के ठेकेदार नहीं', गाजीपुर में बीजेपी पर जमकर बरसे अखिलेश यादव