Mau Rape Case: उत्तर प्रदेश के मऊ जिले की पुलिस ने समाजवादी पार्टी (सपा) के एक स्थानीय नेता एवं अधिवक्ता के खिलाफ 18 वर्षीय युवती से बलात्कार करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है. बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष और समाजवादी पार्टी के नेता वीरेंद्र बहादुर पाल के खिलाफ रेप करने के मामले में एक महिला ने आरोप लगाते मऊ के शहर कोतवाली में धारा 115(2),351(2),352,123,64(2)(M) के तहत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है, जिसके बाद से ही आरोपी अधिवक्ता फरार हैं. जिस महिला ने अधिवक्ता वीरेंद्र बहादुर पाल पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है वह इनकी सहयोगी रह चुकी है. 


दो दिन पहले मऊ के दीवानी कचहरी में उक्त महिला ने अधिवक्ता वीरेंद्र बहादुर पाल के साथ मारपीट भी की थी, जिसके बाद कचहरी में हाई प्रोफाइल ड्रामा शुरू हो गया था. गौरतलब है कि उक्त महिला ने कुछ दिन पहले एक और व्यक्ति पर रेप का आरोप लगाई थी, जिसको 15 दिन पहले मऊ के जिला एवं सत्र न्यायालय से दुष्कर्म के मामले में सजा हो चुकी है.


सपा नेता पर रेप का आरोप 


ज्ञात हो कि अधिवक्ता वीरेंद्र बहादुर पाल समाजवादी पार्टी के नेता भी हैं तथा इनके पिता दयाराम पाल बसपा सरकार में एमएलसी भी रह चुके हैं. तथा इस समय सपा के राष्ट्रीय सचिव एवं उत्तराखंड के प्रभारी भी हैं. गौरतलब है कि आरोपी अधिवक्ता वीरेंद्र बहादुर पाल साल 2015 में सीपीएमटी पेपर लीक कराने के मामले में जेल जा चुके हैं.


सीओ सिटी अंजनी कुमार पांडेय ने क्या बताया?


इस संबंध में सीओ सिटी अंजनी कुमार पांडेय ने बताया कि दिनांक 7 सितंबर को एक महिला ने आरोप लगाते हुए तहरीर दी कि उसके साथ मारपीट किया गया और रेप किया गया, जिसके संबंध में तहरीर लेकर संबंधित धारा में मुकदमा संख्या 291/24 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है तथा जांच की रही है. जो भी आगे जांच में आएगा कार्रवाई की जाएगी.


कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर रेप का आरोप


आरोपी अधिवक्ता है ऐसा तहरीर में महिला ने लिखा है, समाजवादी पार्टी से इनका क्या संबंध है? आगे जांच की जाएगी. महिला ने यह भी आरोप लगाया है कि कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाने और बलात्कार करने का आरोप लगाया है. अभी इनके आपराधिक इतिहास को भी खंगाला जा रहा है,जो भी तथ्य निकलकर सामने आया है उसके तहत कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें: कवि कुमार विश्वास को मिली जान से मारने की धमकी, सिंगापुर में कर रहे हैं राम कथा