Pintu Rajbhar Murder Case: मऊ जिले के थाना घोसी के अंतर्गत नवकापुरा अमिला के पास स्थित कौशल विकास प्रशिक्षण केन्द्र के संचालक पिंटू राजभर की गत 2 महीने पहले गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में गुरुवार को जनपद पुलिस ने खुलासा करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने का दावा किया है. वहीं इस मामले में एक अन्य आरोपी फरार बताया जा रहा है.


आरोपी लालू यादव ने बताया कि मेरे दोस्त आशुतोष ओझा निवासी नथनपुर थाना जीयनपुर आजमगढ़ ने अपने भाई को विदेश भेजने के नाम पर 85 हजार रुपये पिंटू राजभर पुत्र रामसमुझ निवासी चुम्मानार थाना दोहरीघाट मऊ को दिया था लेकिन वह विदेश नहीं भेज पाया और रुपये मांगने पर नहीं दे रहा था. 


आरोपी लालू यादव का कहना है कि जिसके बाद 25 जून को उसने अपने साथी रविन्द्र यादव उर्फ मास्टर पुत्र रमाकान्त निवासी रसूलपुर हमीरपुर थाना घोसी जनपद मऊ और आशुतोष ओझा के साथ पैसा मांगने रामलगन डिग्री कालेज नवकापुरा अमिला के पास स्थित कौशल विकास प्रशिक्षण केन्द्र पर पिंटू राजभर के पास गया. लेकिन पिंटू राजभर ने पैसा देने से मना कर दिया. जिसके बाद उसके साथी रविन्द्र यादव ने 12 बोर के तमंचे से गोली मारकर मोटरसाइकिल से फरार हो गये.


इस मामले में मऊ के अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने बताया कि 25 जून को हुए इस घटना की मऊ पुलिस द्वारा खुलासा कर दिया गया. इसमें पूरा मामला रुपए के लेन-देन का है, जिसमें की मृतक द्वारा विदेश भेजने के नाम पर 85 हजार रुपए लिया गया था, जिसे वापस लेने के मामले में बात इतना बढ़ गई कि दूसरे पक्ष द्वारा गोली चला दी गई, जिसमें की एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है वहीं दूसरा आरोपी फरार है. जल्द ही दूसरे भी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


इसे भी पढ़ेंः


मदरसों को सरकारी मदद दिए जाने पर HC ने उठाए सवाल, यूपी सरकार से पूछा- किस अधिकार के तहत दिया जा रहा अनुदान


Shafiqur Rahman Burke Controversial Statement: सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने गौ सरंक्षण और तालिबान को लेकर दिया विवादित बयान, जानें- क्या कहा


यह भी देखेंः