Abbas Ansari News: मऊ (Mau) में लगातार दूसरे दिन शनिवार को भी विधायक अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) की दो मंजिला बिल्डिंग पर बुलडोजर चलाया जाएगा. शुक्रवार पोकलैंड खराब होने की वजह से बिल्डिंग जमीदोज नहीं हो पाई थी. भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी में विधायक अब्बास अंसारी की बिल्डिंग ज़मींदोज़ की जाएगी.


पुलिस प्रशासन ने शुक्रवार को मऊ जिले के जहांगीराबाद में अब्बास अंसारी और छोटे भाई उमर अंसारी की दो मंजिला इमारत को ध्वस्त कर दिया था. आरोप है कि बिना नक्शा पास कराकर यह घर बनाया गया था. इस मकान को गिराने के लिए सिटी मजिस्ट्रेट ने आदेश जारी किए थे. दोनों भाइयों ने मकान गिराने के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी जिसे नामंजूर कर दिया गया था.


मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल में बंद है अब्बास अंसारी
माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार किया गया है. बीते दिनों वह तब चर्चा में आए थे जब उन्हें पत्नी निकहत अंसारी से जेल में चोरी छिपे मिलते देखा गया था. इस मामले में जेलर और जेल अधीक्षक समेत 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. अभी तक डिप्टी जेलर, जेलर संतोष कुमार और जेल अधीक्षक अशोक कुमार सागर को गिरफ्तार किया जा चुका है. इन सभी से फिलहाल पूछताछ चल रही है. ध्वस्तीकरण के आदेश पारित करने वाले सिटी मजिस्ट्रेट नीतीश कुमार सिंह ने बताया कि मकान को तोड़ने की कार्रवाई चल रही है. उन्होंने कहा कि मकान तोड़ने के लिए खास मशीन मंगाई गई है क्योंकि मकान बेहद मजबूत है. उन्होंने बताया कि मकान को ढहाने का काम जल्द पूरा कर दिया जाएगा. इस दौरान इलाके में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए हैं.


ये भी पढ़ें -


Meerut News: नवजात को कूड़े के ढेर पर बेसहारा छोड़ गया परिवार, 'देवदूत' बनकर आए मजदूरों ने ली सुध