Mau News: मुख्तार अंसारी के सहयोगी ठेकेदार के घर चला योगी सरकार का बुलडोजर
जिलाधिकारी के आदेश के बाद सदर तहसीलदार की मौजूदगी में भारी फोर्स बल के साथ आरोपी के प्रांगण में मौजूद अवैध कब्जे को बुलडोजर और जेसीबी लगाकर गिराया गया.
Mau News: मुख्तार अंसारी के सहयोगी ए श्रेणी के ठेकेदार आरएन सिंह के घर के बाउंड्री के अंदर मौजूद सरकारी पोखरे की जमीन और ग्राम सभा की जमीन पर जिला प्रशासन द्वारा बुलडोजर ध्वस्त कर दिया गया. मऊ जिले के थाना सराय लखंसी के अंतर्गत डुमराव ग्राम सभा में प्रदेश के ए श्रेणी के ठेकेदार राज नारायन सिंह (आरएन सिंह) के पिता राम अवध सिंह के नाम पर बनाए गए भवन के प्रांगण के बीच में डुमराव ग्राम सभा के सरकारी पोखरे और ग्राम सभा की जमीन को अपने बने आवास के चारदीवारी के अंदर लेकर उसे स्विमिंग पूल का रूप दे कर उसे निजी प्रयोग में ले रहे थे.
जेसीबी से गिराया गया
इसकी शिकायत गांव के एक शिकायतकर्ता संतोष सिंह द्वारा की गई. बताया गया कि इस बात की सूचना जिलाधिकारी को उनके द्वारा ही संज्ञान में दी गई थी. जिसके बाद जिलाधिकारी के आदेश के बाद सदर तहसीलदार की मौजूदगी में भारी फोर्स बल के साथ आरोपी के प्रांगण में मौजूद अवैध कब्जे को बुलडोजर और जेसीबी लगाकर गिराया गया.
बता दें कि ये लोग मुख्तार अंसारी के खासम खास हैं. 2013-14 में मुख्तार अंसारी के द्वारा इन्हें तीन सौ करोड़ का ठेका दिलवाया गया था. पुलिस जांच में भी यह सही साबित होता है जिसकी सूचना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक भेजी गई है. वही मौके पर पहुंचे सराय लखंसी के थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि उन्हें फोन द्वारा सूचना मिली की राजस्व विभाग द्वारा ग्राम सभा डुमराव में किसी सरकारी जमीन को बेदखल कराया जा रहा है. जिसकी सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए उन्हें पुलिस बल की तैनाती की है साथ ही स्वयं भी निरीक्षण के लिए मौके पर आए हैं, बाकी सारे मामले राजस्व विभाग के संज्ञान में हैं.
ये भी पढ़ें:
UP Election 2022: लखनऊ में अमित शाह बोले- योगी आदित्यनाथ ने यूपी से गुंडों और माफियाओं का सफाया कर दिया