UP News: बीते दिनों मऊ (Mau) जिले के थाना सराय लखंसी (Sarai Lakhanshi) के अंतर्गत किन्नू पुर गांव में मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के दबंग अधिवक्ता दरोगा सिंह (Daroga Singh) पर मुकदमा दर्ज हुआ है. उनके द्वारा जज गण को गाली और अभद्र टिप्पणी के मामले में जिला प्रशासन द्वारा कानूनगो के तहरीर पर ये मुकदमा दर्ज करा दिया गया है. वहीं गांव में पूरा राजस्व महकमा एसडीएम (SDM) के नेतृत्व में गांव की पैमाइश में लग गया है.


अधिवक्ता ने बताया षड्यंत्र
इस मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद मुख्तार के अधिवक्ता दरोगा सिंह मीडिया के सामने प्रस्तुत हुए. उनका कहना है कि मेरे गांव में पैमाइश चल रही थी और यह लगभग शाम के 6:30 बजे की बात है. कानूनगो द्वारा जबरिया मेरे पक्ष में न्यायालय के आदेश को नहीं मानने पर कार्रवाई हो रही थी. जिसके बाद एक षड्यंत्र के तहत उसमें कुछ चीजें जोड़कर वायरल कर दी गई, जो कि मेरे द्वारा नहीं कही गई है. इस तरह की कोई बात हुई है. इस मामले में मुझे पता चला है कि मेरे ऊपर सरकारी काम में बाधा डालने पर एफआईआर दर्ज कराया गया है. जबकि शाम 6:00 बजे के बाद कोई पैमाइश नहीं होती है. मैंने अपने 30 कड़ी जमीन छोड़कर बाउंड्री वाल की है जो कि राजस्व कर्मी भी जानते हैं.


Lalitpur Rape Case: नाबालिग के साथ रेप करने वाला SHO गिरफ्तार, अखिलेश यादव ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर सरकार पर बोला हमला


क्या बोले अधिकारी?
इस मामले में क्षेत्राधिकारी नगर धनंजय मिश्रा का कहना है कि दरोगा सिंह जिले के एक बड़े और वरिष्ठ अधिवक्ताओं में शुमार हैं. वह आमजन समेत मुख्तार अंसारी के भी वकील हैं. मुख्तार अंसारी के केस की पैरवी दरोगा सिंह ही देखते हैं. गत दिनों सराय लखंसी के अंतर्गत आने वाले किन्नू पुर ग्राम सभा में दरोगा सिंह अधिवक्ता द्वारा राजस्व कर्मियों से पैमाइश के दरमियान कहासुनी की बात का प्रार्थना पत्र मिलने पर त्वरित कार्रवाई हुई है. उस मामले में एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. जिसमें उन्होंने सरकारी काम में बाधा के साथ-साथ न्यायालय के संबंध में कुछ अनुचित टिप्पणी और गाली-गलौज की थी. मुकदमा दर्ज हो गया है, मामले की विवेचना चल रही है. इसमें आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें-


Lalitpur Rape Case: नाबालिग के साथ रेप करने वाला SHO गिरफ्तार, अखिलेश यादव ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर सरकार पर बोला हमला