Mau News: शिक्षा विभाग ने दो जूनियर क्लर्क को किया निलंबित, अधिकारियों से दबंगई-बदसलूकी का है आरोप
संजय कुमार यादव पर कार्यालय के कार्यों में घोर लापरवाही और राजेश गौड़ पर कार्यो में शिथिलता बरतने की शिकायत थी.
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में मऊ (Mau) जिले के थाना सराय लखंसी के अंतर्गत जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (District Institute of Education and Training) इमिलिया में कार्यरत दो कनिष्ठ लिपिकों को निलंबित कर दिया गया है. मामला ऑफिस में दबंगई और अधिकारियों से बदसलूकी का है. उप शिक्षा निदेशक हरि सिंह शाक्य ने बताया कि, संजय कुमार यादव को कार्यालय के कार्यों में घोर लापरवाही बरतने के कारण संयुक्त शिक्षा निदेशक के आदेश पर निलंबन की कार्यवाही की गई है.
क्या बताई गई निलंबन की वजह
उप शिक्षा निदेशक ने बताया कि, इसमें संजय कुमार यादव द्वारा ट्रांसफर होने के बावजूद अपना चार्ज ना देना, अधिकारियों से बदतमीजी पूर्वक बात करना साथ ही अपने जगह पर एक दूसरे लड़के को रखकर अपने कार्यों का संपादन कराना जैसे गंभीर आरोप लगे थे. इसपर उनसे कई पत्रों द्वारा जवाब मांगा गया था जिसमें उन्होंने ना ही जवाब दिया ना ही किसी प्रकार का अपना पक्ष रखा. उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनके नौकरी में दर्ज पते पर रजिस्ट्री द्वारा सूचित कर दिया गया है. फिलहाल संजय यादव मेडिकल लेकर गायब हैं.
UP News: बीजेपी विधायक कैलाश खरवार की कार डंपर से टकराई, विधायक को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया
दूसरे को क्यों निलंबित किया गया
वहीं दूसरे राजेश गौड़ पर कनिष्ठ सहायक द्वारा कार्यो में शिथिलता बरतने की शिकायत जिलाधिकारी से की गई थी. जिस पर की डीएम द्वारा इसकी सूचना कार्यालय को भेजी गई. जिसके आधार पर कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित करने के कार्रवाई की सूचना दे दी गई है.
Gyanvapi Masjid में सर्वे के आदेश देने वाले जज को मिली धमकी, चिट्ठी Social Media पर वायरल