उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मऊ (Mau) जिले के थाना सराय लखंसी के अंतर्गत परदहा ब्लाक में आने वाले किन्नूपुर ग्राम सभा में मत्स्य विभाग के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद (Cabinet Minister Sanjay Nishad) दौरे पर गए और वहां उन्होंने दलित तेजू राम के घर अधिकारियों के साथ भोजन किया. मंत्री ने वहां के लोगों की समस्याएं भी सुनी और उसे जल्द से जल्द दूर करने की बात कही.


लोगों ने समझा चेकिंग है
वही मंत्री का काफिला आता देख गांव में (अवैध) कनेक्शन कर बिजली चलाने वाले हड़बड़ी में अधिकारियों की चेकिंग समझकर तार उतारने लगे. इसी हड़बड़ी में एक युवक रोहित कुमार उम्र 20 साल को करंट लग गया और वह गिर गया. मंत्री मौके पर पहुंचे और उस युवक को एसडीएम की गाड़ी से जिला चिकित्सालय में इलाज के लिए भिजवा दिया.


बहुत ज्यादा समस्याएं हैं-मंत्री
मंत्री संजय निषाद ने बताया कि इस गांव में बहुत ज्यादा समस्याएं हैं जिसको लेकर संबंधित अधिकारियों को तुरंत उसके समाधान करने के निर्देश दे दिए गए हैं और अगली बैठक से पहले इस शिकायत को हमारे अधिकारी दूर कर देगें. मंत्री ने बताया कि यहां बिजली के खंभे तो लगे हैं पर उसपर तार नहीं है. रास्ता पास तो है लेकिन उसे कुछ लोगों ने आगे ही बंद कर दिया है. 


Char Dham Yatra के लिए यात्रियों की संख्या निर्धारित, जानें- किस धाम पर कितने श्रद्धालु जा सकेंगे


समस्याएं खत्म होंगी-मंत्री
मंत्री ने कहा, मैंने अधिकारियों को मौके पर लाकर दिखाया है और मुझे उम्मीद है कि अगली बैठक से पहले यहां की सभी समस्याएं खत्म कर दी जाएंगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह अंत्योदय का सपना है कि समाज के आखिरी व्यक्ति तक हमारी योजनाओं का लाभ पहुंचे.


पिछली सरकार की गलती-मंत्री
मंत्री ने आगे कहा कि, अगर यह लाभ नहीं पहुंचा है तो किन्ही कारणों से पिछली सरकार की गलती है, इन्हीं कारणों से यह छूटा रह गया. इसबार शिकायत को दूर कर लिया जाएगा. हम और हमारे अधिकारी यहां दौरे पर आए थे. भूख लगी तो समाज के आखिरी व्यक्ति तेजू राम के घर ही भोजन कर लिया है.


'हिंदी ना जानने' वाले बयान पर हुआ सवाल तो बिना जवाब दिए ही चलते बने संजय निषाद, जानें क्या है पूरा मामला