(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Illegal Encroachment: मऊ में सड़क किनारे अवैध अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर, अधिकारी बोले- आगे भी चलेगा अभियान
Action on Illegal Encroachment: यूपी के मऊ शहर क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण पर जिला प्रशासन की कार्रवाई. अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर दी गई चेतावनी.
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में मऊ (Mau) जिले के शहर क्षेत्र के नगर पालिका क्षेत्रों में जिला प्रशासन नगर पालिका और पीडब्ल्यूडी विभाग के कर्मियों के साथ सिटी मजिस्ट्रेट त्रिभुवन कुमार और क्षेत्राधिकारी नगर धनंजय मिश्रा ने संयुक्त रुप से अतिक्रमण (Illegal Encroachment) हटाओ अभियान की शुरुआत कर दी है. इसमें नगर क्षेत्र के भीतरी हिस्से में जबरदस्त तरीके से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. यहां वर्षों से कभी भी अतिक्रमण हटाओ अभियान नहीं चला था. इसे देखकर लोगों ने कहा कि प्रशासन अब कुछ भी कर सकता है.
क्षेत्राधिकारी ने क्या बताया
क्षेत्राधिकारी मऊ नगर धनंजय मिश्रा ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों, अवैध वेंडरों द्वारा अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है और यह लगातार चलती रहेगी. मऊ के सिटी मजिस्ट्रेट त्रिभुवन ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप नगर के सभी थाना क्षेत्रों में जोर शोर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है और आगे भी चलता रहेगा.
सिटी मजिस्ट्रेट ने और क्या कहा
सिटी मजिस्ट्रेट त्रिभुवन ने आगे बताया, पहले लोगों को चेतावनी दे दी गई थी कि वे स्वयं ही नगर क्षेत्र में अतिक्रमण को समेट लें, साथ ही जो सड़क के किनारे दुकानदार हैं वे अपने सामानों को दुकान के अंदर ही रख कर बेचें. बाहर किसी भी प्रकार का सामान रखना और बांस बल्ली आदि लगाना अतिक्रमण माना जाएगा. इसे नगर पालिका द्वारा हटाए जाने के साथ बाकायदा जुर्माना भी वसूला जाएगा.
UP Weather Forecast: यूपी में आज भी इन जगहों पर हो सकती है गरज के साथ बारिश, जानें- मौसम का पूरा हाल