Mau News: आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर मऊ जेल में बंद कैदियों के लिए बड़ी खुशखबरी, 82 की हो सकती है रिहाई
Azadi ka Amrit Mahotsav: बैठक करके जेल में बंद 151 समेत अन्य धाराओं में जो मामले चल रहे हैं उसपर विचार करते हुए 82 कैदियों की रिहाई पर विचार विमर्श किया गया.
Uttar Pradesh News: आजादी के अमृत महोत्सव (Azadi ka Amrit Mahotsav) के अवसर पर जेल में बंद कैदियों के लिए भी अच्छे दिन आने वाले हैं. यूपी में जहां एक तरफ 75वां स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) मनाने की तैयारियां चल रही हैं और जगह जगह तिरंगा यात्रा (Tiranga Yatra) निकालकर लोगों को जागरुक किया जा रहा है तो वहीं मऊ जिले में जेल में बंद कैदियों के लिए भी खुशखबरी आई है. बता दें कि पूरे देश समेत यूपी में भी इसबार 'हर घर तिरंगा कार्यक्रम' चलाया जा रहा है जिसमें सभी लोगों से अपने घरों में तिरंगा लगाने को कहा गया है.
82 कैदियों की रिहाई पर विचार
वहीं उत्तर प्रदेश के मऊ (Mau) जनपद में आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर विचाराधीन बंदियों की रिहाई के लिए जिलाधिकारी और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव द्वारा बैठक करके जेल में बंद 151 समेत अन्य धाराओं में जो मामले चल रहे हैं उसपर विचार करते हुए 82 कैदियों की रिहाई पर विचार विमर्श किया गया है.
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव ने क्या बताया
इस मामले में मीडिया को जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव कुंवर मित्र सिंह कुशवाहा ने कहा कि, भारत सरकार द्वारा स्पेशली सुप्रीम कोर्ट के राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा एक कॉन्सेप्ट लाया गया है. इसका नाम है रिलीज एट द रेट 75. यानी हम इस बार आजादी के 75 वर्ष पूरे कर रहे हैं तो इसके उपलक्ष्य में जो कैदी निराधार जेल में बंद हैं उसके लिए कई ग्राउंड से हमारे लिए नालसा से डायरेक्शन आया है.
जेल से मंगाई गई रिपोर्ट
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ने आगे बताया कि, कुल 16 ग्राउंड बनाया गया है. अगर कोई कैदी उसके अंदर में आता है तो उसके द्वारा उन कैदियों को रिहा करते हैं. इसको हम लोगों के महा अभियान के तहत जेल से रिपोर्ट मंगाई गई है. कुल 82 कैदी इसमें शामिल हैं.